R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Latest OTT Release December 2024 Bandish Bandits Season 2 despatch and more

OTT Releases this Week December 2024 : ओटीटी पर कंटेंट स्‍ट्रीम करने वालों के लिए एक और वीकेंड आ गया है। नेटफ्लिक्‍स से लेकर एमेजॉन प्राइम और जी5 पर नई वेब सीरीज और फ‍िल्‍में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें मिसमैच्‍ड का सीजन-3, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2, मनोज बाजपेयी की डिस्‍पैच समेत कई और फ‍िल्‍में शामिल हैं। आइए जानते हैं, कब और कहां क्‍या नया रिलीज हो रहा है। 
 

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

बंदिश बैंडिट्स का सीजन 2 उन सभी के लिए एक सुनहरा मौका है, जो संगीत और प्‍यार पर बुनी गई कहानी देखना चाहते हैं। इसका पहला सीजन काफी पॉपुलर रहा था। इसकी कहानी शास्त्रीय संगीत के प्रतिभाशाली कलाकार राधे और एक उभरती पॉप स्टार तमन्ना पर बुनी गई है। वेब सीरीज में राजस्‍थान की पृष्‍ठभूमि है। तमन्‍ना ताल्‍लुक रखती है एक अमीर परिवार से, राधे है मिडिल क्‍लास फैमिली का लड़का लेकिन गाय‍िकी में कहीं उम्‍दा। दोनों एक-दूसरे के करीब आते हैं, लेकिन आखिर में ऐसा कुछ होता है कि ब‍िछड़ जाते हैं। सीजन 2 में उनकी म्‍यूजिकल जिंदगी फ‍िर से टकराएगी। 
इसे 13 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्‍ट्रीम किया जा सकेगा। 
 

मिसमैच्‍ड सीजन 3 

मिसमैच्‍ड के पिछले दोनों सीजन पॉपुलर रहे हैं और अब बारी है तीसरे सीजन की। इसमें भी डिंपल और ऋषि की कहानी होगी। जैसे-जैसे दोनों की गलतफहमियां सामने आएंगी, उन्‍हें अपने रिलेशन में नई चुनौतियां देखने को मिलेंगी। इस सीजन में भी ऐसा कुछ दिखाई देने की उम्‍मीद है, जिसकी उम्‍मीद दर्शकों ने नहीं की होगी। यह वेब सीरीज 13 दिसंबर से नेटफ्लिक्‍स पर देखी जा सकेगी। 
 

डिस्‍पैच 

मनोज बाजपेयी की फ‍िल्‍मों का दर्शकों को इंतजार रहता है। गुलमोहर हो या फ‍िर एक बंदा काफी है, दोनों ने दर्शकों का प्‍यार पाया। अब बारी है डिस्‍पैच की। मनोज बाजपेयी मुख्‍य भूमिका में हैं और कहानी के केंद्र में है कि खोजी पत्रकार, जो मर्डर मिस्‍ट्री में उलझा है। फ‍िल्‍म तब अहम मोड़ लेती है जब क्राइम सिंडिकेट और मीडिया घरानों के छुपे हुए रिलेशन सामने आते हैं। फ‍िल्‍म को देखा जा सकता है मनोज बाजपेयी के अभिनय के लिए और आपको स्‍ट्रीम करना होगा जी5। 
 

Related Articles

Back to top button