संभागायुक्त राठौर ने विभागीय कार्यों की संभागस्तरीय समीक्षा की
शैक्षणिक संस्थानों से 100 मीटर की परिधि तक मादक पदार्थ की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित हो- संभागायुक्त
मिलिंग व धान उठाव संबंधी समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने दिए निर्देश
डोंगरगढ़ से खैरागढ़ सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने दिए निर्देश
दुर्ग। दुर्ग संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज संभागीय कार्यालय के सभाकक्ष में संभागस्तर पर विभागीय समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उन्होंने पर्यवरण संरक्षण मंडल, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, उच्च शिक्षा, पंचायत एवं ग्रमीण विकास, सहकारिता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
संभागायुक्त श्री राठौर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि शैक्षणिक संस्थाओं से 100 मीटर की परिधि तक किसी प्रकार के मादक पदार्थ की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाया जाना सुनिश्चित करें। मादक पदार्थ बिक्री होते पाए जाने पर सख्त कार्यवही की जायेगी। मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने पुलिस प्रशासन संपूर्ण सहयोग प्रदान करें। इसी प्रकार संभागायुक्त श्री राठौर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों के जानकारी ली। उन्होंने शासन की महतारी वंदन योजना संबंधित प्रकरणो का निराकरण शीघ्रता से करनेे के निर्देश दिए। पंचायतो से संबंधित कार्याे का मुल्यांकन कर चुनाव से पहले कार्ये पूर्ण करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त श्री राठौर ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी को समिति के साथ समन्वय बनाकर मिलिंग व धान उठाव संबंधी समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्रता से करने कहा। लोक निर्माण विभाग के गतिविधियों की जानकारी लेकर संभागायुक्त ने अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि सड़क निर्माण के कार्यों को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करने कहा। निर्माण कार्यों अंतर्गत उन्होंने विशेष रूप से डोंगरगढ़ से खैरागढ़ सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने को कहा। साथ ही खराब सड़कों के मरम्मत का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने कहा। इसके अलावा नगपुरा मे पुल के ऊपर की सड़क का मरम्मत शीघ्रता से किया जाना सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने चन्दूलाल चन्द्राकर अस्पताल के मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था करने एवं अस्पताल पंहुच मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने हेुतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला छात्रावास के पास हाई मास्क लाईट लगाने के निर्देश दिये। छात्र एवं छाात्रों की सुविधा के लिए छात्रावास मे लिफ्ट लगाने के निर्देश दिये। इस संबंध में संबंधित अधिकारी ने बताया कि माह अप्रैल 2025 तक छात्रावास का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त श्री राठौर ने पंचायतों को सहकारी समिति से जोड़ा जाना सुनिश्चित करने कहा। इसके अलावा उन्होंने समिति को जल जीवन मिशन योजना से संबंधित कार्याे को पूर्ण करनें मे सहयोग करने निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने जिला अस्पताल मे स्थित आयुष भवन का जीर्णाेद्धार कार्य के गतिविधियों की जानकारी ली एवं अस्पताल अंतर्गत लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में समस्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह
निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें अधिकारी- कलेक्टर सुश्री चौधरी
पंचायत/नगरीय निकाय आरक्षण की टेबल टॉक तैयारी रखें
उपार्जन केद्रों में धान खरीदी बंद न होने पाए
कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा
दुर्ग। जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक में विभागवार अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अवगत कराया कि सुशासन सप्ताह के दौरान शासन द्वारा निर्धारित 8 मापदण्ड के अनुरूप भारत सरकार और राज्य सरकार की पोर्टल पर प्रस्तावित गतिविधियों के संचालन/क्रियान्वयन की जानकारी अपलोड किया जाना है। भारत सरकार की सीपी ग्राम पोर्टल में निराकृत प्रकरण और पीजी पोर्टल में लंबित प्रकरणों को निराकरण कर अपलोड करना है। इसी प्रकार राज्य सरकार की पोर्टल में जनदर्शन, जनशिकायत और मुख्यमंत्री अन्य पत्र के सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी अपलोड किया जाना है। इसके अलावा विगत 1 वर्ष की विभागीय उपलब्धियां और हितग्राही मूलक योजनाओं की सफलता की कहानियां भी अपलोड किया जाना है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने सुशासन सप्ताह के दौरान सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अवगत कराया कि सुशासन सप्ताह के दौरान 21 दिसंबर 2024 को विकासखण्ड स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन होना है। उन्होंने कहा संबंधित जनपद सीईओ, एसडीएम, कृषि एवं सहकारिता विभाग के समन्वय से सम्मेलन आयोजित किया जाए। 23 दिसंबर 2024 को प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर महतारी वंदन संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग जनपद सीईओ एवं एसडीएम के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार 25 दिसंबर 2024 को जिले के प्रत्येक अटल चौक पर सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित है। सभी अटल चौकों की मरम्मत व रंग रोगन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए जाए। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने इस दौरान विभागों में आयोजित होने वाले प्रस्तावित गतिविधियों से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया तथा सरकार के 1 साल होने पर स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए प्रचार सामग्री में ’’सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ लोगो के रूप में प्रयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने पंचायत/नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को पंचायत चुनाव आरक्षण और नगरीय निकाय चुनाव आरक्षण संबंधी टेबल टॉक तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएमओ से धान उठाव हेतु मिलर पंजीयन और अब तक कटे टीओ की जानकारी ली। साथ ही संबंधित एसडीएम को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसी भी उपार्जन केंद्र में धान खरीदी बंद नहीं होनी चाहिए। अब तक जिले के 49 प्रतिशत किसान धान बेच चुके है। अधिकारी ध्यान रखे केंद्रों में धान की रिसायकलिंग न होने पाए। काटे गए टोकन के विरूद्ध किसानों से रकबा एवं खसरा समर्पण कराना संबंधित एसडीएम, कृषि विभाग और समितियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सीसीबी के नोडल अधिकारी को जिले के लघु एवं सीमांत और बड़े किसानों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान स्कूलवार आपार अपडेशन पर जोर देने कहा। इसी प्रकार स्कूलों में उत्कृष्टता परीक्षा कराने और प्री-बोर्ड की तैयारी कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शैक्षणिक स्तर पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा प्रायमरी लेवल के निपुण में 75 प्रतिशत बच्चे होने चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्टता साबित करने अधिकारी पूरा प्रयास करें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री अन्य पत्र, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन वेब एवं पोस्ट द्वारा आवेदन, सार्थ-ई पोर्टल और पीजी पोर्टल द्वारा प्राप्त पत्रों के अद्यतन निराकरण की जानकारी ली। विगत सप्ताह मुख्यमंत्री अन्य पत्र से संबंधित 8 आवेदनों का, मुख्यमंत्री जनदर्शन से संबंधित 11 आवेदनों का एवं कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त 83 आवेदनों, पीजीएन वेब से संबंधित 6 आवेदन और पीजीएन पोस्ट से संबंधित 7 आवेदन, सार्थ-ई पोर्टल से संबंधित 100 आवेदनों का निराकरण किया गया है। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, जिला पंचायत सीईओ श्री बीके दुबे, अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, सभी निगम आयुक्त, सभी एसडीएम व जनपद सीईओ एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना- निःशुल्क बिजली की ओर एक महत्वपूर्ण कदम
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बेहतर क्रियान्वयन और लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में योजना की गाइडलाईन, संभावित चुनौतियों और लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान ई.ई सीएसपीडीएल श्री छगन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले के लिए 10,000 कनेक्शन (वर्ष 24-25 हेतु) लक्ष्य निर्धारित है। इसकी पूर्ति हेतु नगर निगम/जनपद वार जिले में अधिक खपत वाले घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। जिसके आधार पर अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने सभी निकाय प्रमुखों से सूची के अनुरूप अधिक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं से संपर्क कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने निर्देशित किया तथा विभिन्न संबंधित विभागों, वेंडर्स और बैंक सेे आपसी समन्वयन हेतु निरंतर संवाद बनाए रखने एवं योजना की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने विभिन्न माध्यमों में प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने की बात कही।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना- सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और आमजन को बिजली के बोझ से राहत देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के लाखों घरों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ होगा बल्कि देश को ऊर्जा हेतु आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम साबित होगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा सोलर पैनल की स्थापना पर 78 हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, सस्ती ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि सभी इच्छुक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग श्री बजरंग दुबे, नगर पालिका निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, चरोदा-भिलाई के आयुक्त, प्रबंधक लीड एवं समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक जिला दुर्ग, कार्यपालन अभियंता छ.ग.स्टे.पा.डि.कं.लि., कार्यपालन अभियंता अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण दुर्ग, सभी जनपद पंचायत सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत, अहिवारा, कुम्हारी, जामुल, अम्लेश्वर, धमधा, पाटन व उतई, पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत कार्यरत् समस्त वेंडर एवं यूवोदय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।