EPS 95 Higher Pension: भिलाई में बीएमएस की कार्यशाला, CBT ट्रस्टी और EPFO अधिकारी देंगे सवालों का जवाब, आप भी आइए
- भिलाई इस्पात मजदूर संघ (BMS) के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि Awareness Program की बहुत आवश्यकता थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। EPS 95 Higher Pension: उच्च वेतन पर हायर पेंशन का मामला उलझा हुआ है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ खामोश है। ऐसे में कर्मचारियों और अधिकारियों की धड़कन बढ़ी हुई है। तमाम सवालों का जवाब अब ईपीएफओ के अधिकारी खुद देने जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 उच्च पेंशन पर मद्रास हाईकोर्ट का फैसला, पढ़िए डिटेल
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भारतीय मजदूर संघ कर रहा है। कार्यशाला में Pension On Higher Wages की वर्तमान स्थिति व प्रगति की जानकारी दी जाएगी। बुधवार 18 दिसम्बर की शाम 06:30 बजे भिलाई निवास के MP हॉल में कार्यशाला है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब
भिलाई इस्पात मजदूर संघ (BMS) के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि Awareness Program की बहुत आवश्यकता थी। EPS 95 हायर पेंशन को लेकर काफी भ्रम की स्थिति है। EPFO Higher Wages पर पेंशन को लेकर क्या कर रहा है, इसकी जानकारी साझा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: जीवन प्रमाण पत्र: भारत में 77 लाख को चाहिए पेंशन, दिया जीवित होने का प्रमाण, पढ़िए डिटेल
मुख्य वक्ता के रूप में एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) सुनकरी मल्लेशम, EPFO कार्यालय रायपुर से उच्च अधिकारी विचार व्यक्त करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ताज़ा खबर
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारी और अधिकारी हायर पेंशन के लिए ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म जमा कर चुके हैं। डिमांड लेटर के आधार पर करीब 45 लाख तक की राशि भी ईपीएफओ के खाते में जमा किया।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को विभागों का न लगवाएं चक्कर, पढ़िए कलेक्टर क्या बोलीं
लेकिन, सेल बीएसपी पीएफ ट्रस्ट विवाद के चलते ईपीएफओ ने पैसा वापस कर दिया। इसके बाद से उच्च पेंशन की प्रक्रिया थम सी गई है। बीएमएस के कार्यशाला से निश्चित रूप से कर्मचारियों को सवालों का जवाब मिल जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: गोवा में जुटे ईपीएस 95 पेंशनभोगी, 9 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन, 10-12 को दिल्ली रामलीला मैदान में अनशन
The post EPS 95 Higher Pension: भिलाई में बीएमएस की कार्यशाला, CBT ट्रस्टी और EPFO अधिकारी देंगे सवालों का जवाब, आप भी आइए appeared first on Suchnaji.