Xiaomi Preparing to Launch Civi 5 Pro, May Get Dual Bionic Front Camera, Samsung, Vivo, OnePlus
इस स्मार्टफोन में डुअल बायोनिक फ्रंट कैमरा और मेटल का मिडल फ्रेम दिया जा सकता है। टिप्सटर Smart Pikachu ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Civi 5 Pro का प्राइस CNY 3,000 (लगभग 34,900 रुपये) हो सकता है। इसके रियर कैमरा आइलैंड का राउंड डिजाइन होने की संभावना है। Civi 4 Pro का भी समान डिजाइन था। भारत में शाओमी ने Civi 4 Pro को Xiaomi 14 Civi के तौर पर लॉन्च किया था। Civi 5 Pro में 1.5K क्वाड स्क्रीन हो सकती है। इसमें डुअल फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच स्लॉट दिया जा सकता है।
Civi 5 Pro मे फाइबरग्लास का बैक पैनल हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। शाओमी का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू अनुमान से अधिक रहा है। स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Xiaomi ने इस वर्ष इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में एंट्री की थी। कंपनी का यह बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। पिछली तिमाही में शाओमी का रेवेन्यू लगभग 31 प्रतिशत बढ़कर लगभग 12.8 अरब डॉलर का है। इसमें कंपनी की EV बिजनेस की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक की है।
कंपनी की EV सेगमेंट में सेल्स लगभग 1.3 अरब डॉलर की रही है। शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान SU7 की इस वर्ष 1,30,000 यूनिट्स की डिलीवरी करने का टारगेट रखा है। कंपनी को अपने रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा स्मार्टफोन्स से मिलता है। इस मार्केट में Apple और Samsung का दबदबा है। शाओमी ने EV के जरिए अपने बि्जनेस को डायवर्सिफाइ करने की योजना बनाई है। इस महीने की शुरुआत में शाओमी नेअपना नया इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) YU7 को पेश किया था। कंपनी ने नए EV के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी है। पिछले कुछ वर्षों में चीन में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। YU7 से Tesla के मॉडल X सहित कुछ अन्य कंपनियों के EV को टक्कर मिल सकती है।