R.O. No. :
Business-व्यवसाय

Xiaomi 15 Ultra MIIT Certifications Hinted Imminent Launch Minimum 6100mAh Battery 200MP 1 Inch Sensor Expected All Details

Xiaomi 15 Ultra को लेकर अब लीक्स और अफवाहों का दौर गर्मा गया है। लगातार अपकमिंग फ्लैगशिप को लेकर लीक्स देखने को मिल रहे हैं। हालिया महीनों में इसे कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड देखा जा चुका है और अब, इसे कथित तौर पर MIIT सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जो इसके जल्द लॉन्च की ओर एक इशारा है। डिवाइस 2025 की पहली तिमाही में मार्केट में पेश किया जा सकता है। फोन को चीन का 3C सर्टीफिकेशन पहले ही मिल चुका है। Xiaomi 15 Ultra मार्केट में Xiaomi 14 Ultra के सक्सेसर के रूप में आएगा। माना जा रहा है कि स्मार्टफोन कम से कम 6100mAh या उससे अधिक क्षमता का बैटरी पैक से लैस होगा।

माईस्मार्टप्राइस के मुताबिक, Xiaomi 15 Ultra को MIIT सर्टिफिकेशन मिला है। लिस्टिंग बताती है कि अपकमिंग हैंडसेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड्स से लैस होगा। इसे मॉडल नंबर 25019PNF3C के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं देती है।

Xiaomi 15 Ultra के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। इसकी बैटरी कैपिसिटी को लेकर चीन के जाने माने टिप्स्टर ने हाल ही में दावा किया था कि अपकमिंग फोन Xiaomi का सबसे बड़ी बैटरी वाला फ्लैगशिप फोन हो सकता है। Xiaomi 14 Ultra के चाइनीज वेरिएंट में कंपनी ने 5,300mAh की बैटरी दी थी। जबकि ग्लोबल वेरिएंट में 5500mAh बैटरी दी गई थी। इसी तरह Xiaomi 15 Pro में अपग्रेड के साथ कंपनी ने 6100mAh बैटरी दी है। शायद इसी को आधार बनाकर टिप्स्टर ने कहा था कि Xiaomi 15 Ultra फोन में बड़ी बैटरी होगी। यानी फोन में कम से कम 6100mAh बैटरी तो कंपनी दे ही सकती है। 

Xiaomi 15 Ultra के 3C सर्टीफिकेशन से पता चला था कि इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में 6.73 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले बताया गया है। यह 1440 x 3200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ बताया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है, जैसा कि पुराने मॉडल में भी दिया गया था। 

Xiaomi 15 Ultra में रियर में 1 इंच सेंसर वाला मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें f/1.63 अपर्चर होगा। मेन सेंसर के माध्यम से फोन लो-लाइट में डिटेल्ड शॉट्स ले सकेगा। फोन में दूसरा कैमरा 50MP का टेलीफोटो जूम लेंस होगा। तीसरा सेंसर 200MP का 100mm पेरिस्कोप लेंस हो सकता है। यह 4.3x जूम के साथ आ सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button