R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

मैंने छेरछेरा के मौके पर कांकेर में छेरछेरा मांग कर इकट्ठा किए एक लाख 24 हजार रुपये, इसे हॉस्पिटल के लिए दिया,  आप लोगों ने किस तरह से छेरछेरा मनाया?

पाटन में तहसील स्तरीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छेरछेरा की बधाई देते हुए कहा

       दुर्ग। पाटन तहसील में आयोजित तहसील स्तरीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने उपस्थितजनों को गुरु घासीदास जयंती एवं छेरछेरा पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता से पूछा कि मैंने छेरछेरा के मौके पर कांकेर में 1 लाख 24 हजार रुपये छेरछेरा मांग कर इकट्ठे किए और इसे अस्पताल के लिए दिया। आप लोगों ने छेरछेरा किस तरह से मनाया। उन्होंने कहा कि मुझे भी छेरछेरा के गीत की वो पंक्ति याद आई, अरन, बरन, कोदो, डरन, जभे देबे तभे टरन। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु घासीदास जी के मार्गदर्शन पर चलते हुए हम सामाजिक समरसता के लिए काम कर रहे हैं। गुरु घासीदास जी का संदेश सत्य और अहिंसा का था।  इस साल हमने गुरु घासीदास जयंती के मौके पर नया रायपुर में 10 एकड़ में गुरु घासीदास संग्रहालय स्थापना की घोषणा की इसके साथ ही 200 सीटर आवासीय परिसर की घोषणा की जिसमें अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। मिनीमाता डायग्नोस्टिक सेंटर की घोषणा की जिसके माध्यम से आम जनता के लिए जांच की सुविधा आसान हो पाएगी। यशस्वी कलाकार देवदास बंजारे के नाम से पंथी नृत्य पुरस्कार आरंभ किया गया। पाटन ब्लॉक में एक करोड़ 91 लाख रुपए के लागत से अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सतनाम भवन का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने भवन में डोम शेड की घोषणा भी की। इस मौके पर पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने जैत खम्भ पर पालो चढ़ाया। पीएचई मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुरु घासीदास जी का संदेश सामाजिक समरसता का है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा से सतनाम समाज के हितों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करते रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलकर राज्य के विकास की दिशा में निरंतर कार्यशील हैं। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर , उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

ग्राम अमलेश्वर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई

       दुर्ग। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार दुर्ग जिले में अप्राधिकृत विकास/अवैध कालोनियों के विकास को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यालय संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग दुर्ग एवं राजस्व विभाग दुर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलया जा रहा है। दुर्ग-भिलाई विकास योजना क्षेत्र में शामिल ग्राम अमलेश्वर में छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत् अभिन्यास का अनुमोदन किये बगैर तथा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत अधिनियम 1993/छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत नियम 1999 संशोधन 2015 के तहत् नियमानुसार कालोनाईजर का रजिस्ट्रेशन किये बगैर कतिपय व्यक्तियों के द्वारा कालोनी की स्थापना के उद्देश्य से भूमि का उपविभाजन एवं मार्गो का निर्माण कर अप्राधिकृत विकास किया गया था। जिसे हटाये जाने हेतु चिन्हांकित किया गया है। इसी क्रम में आज ग्राम अमलेश्वर के कल्पतरू बिल्डर्स एण्ड डेव्हलपर्स तथा ग्राम अमलेश्वर के खुड़मुड़ा रोड में रूपराम साहू एवं अन्य, रामनारायण पिता समर सिंह यादव एवं अन्य 6,  अलख पिता मुकुन्द साहू एवं अन्य , श्याम रतन पिता प्यारेेलाल राउत एवं चन्द्रमोहन यादव पिता बंशी लाल एवं अन्य 4 के द्वारा खसरा क्रं. 946, 945, 736/1, 735/2, 738/1, 918/1, 920/1, 878/1, 920/3, 918/2, 920/2 में किये गए अप्राधिकृत विकास को छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत् तहसीलदार एवं संबंधित राजस्व अधिकारी/कर्मचारी तथा नगर निवेश विभाग दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप  से हटाने की कार्यवाही की गई।

       अवैध विकास कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही में श्री विमल बगवैया, प्रभारी संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग, श्री आलोक वर्मा नायब तहसीलदार पाटन, श्री मनोज कुमार रस्तोगी राजस्व निगम पाटन, पटवारी श्री अश्वनी वर्मा, श्री प्रतीक दीक्षित सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग, श्री अनूप कुमार गढ़े वरिष्ठ शोध सहायक, श्री संदीप पटेल, उप अभियंता, श्री अमर सिंह बघेल, उप अभियंता, जामिल छत्रपाल सहायक ग्रेड-3, मोहम्मद हारून उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button