R.O. No. :
विविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ सीनियर महिला बॉल बैडमिंटन टीम महाराष्ट्र में दिखाएगी दम, ये हैं खिलाड़ी

  • छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ एवं भिलाई इस्पात संयंत्र बॉल बैडमिंटन क्लब के सभी पदाधिकारी ने टीम को शुभकामनाएं दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ (Chhattisgarh Ball Badminton Association) ने छत्तीसगढ़ सीनियर महिला टीम की घोषणा कर दी है। 70वीं राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 महिला वर्ग (70th National Ball Badminton Championship 2024-25 Women’s Category का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं महाराष्ट्र बॉल बैडमिंटन संघ (Indian Ball Badminton Federation and Maharashtra Ball Badminton Association) के संयुक्त तत्वाधान में कामटे, जिला रायगढ़, महाराष्ट्र में 26 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन की महिला टीम की घोषणा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

महासचिव वाय राजा राव ने बताया कि क्षमानिधि (कप्तान), रिया तिवारी, मीरा साहू एवं लता साहू जिला कबीरधाम, प्रीति धमतरी, लक्ष्मी चंद्राकर महासमुंद, चेतना साहू एवं पूजा साहू दुर्ग, पलक सिद्दीकी भिलाई इस्पात संयंत्र से चयनित हुई हैं। के रम्या श्रीदेवी दंतेवाड़ा मैनेजर नेहा साहू, गरियाबंद एवं कोच नरेश चंद्राकर महासमुंद से है। टीम हावड़ा मुंबई मेल से रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रैकसूट प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ (Chhattisgarh Ball Badminton Association) एवं भिलाई इस्पातसंयंत्र बॉल बैडमिंटन क्लब (Bhilai Steel Plant Ball Badminton Club) के सभी पदाधिकारी ने टीम को शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा

The post छत्तीसगढ़ सीनियर महिला बॉल बैडमिंटन टीम महाराष्ट्र में दिखाएगी दम, ये हैं खिलाड़ी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button