Bhilai Steel Plant: हुडको जमीन पर कब्जा, काटा पेड़ और तोड़ी सेक्टर 9 हॉस्पिटल की बाउंड्री
- सेक्टर नाइन अस्पताल की बाउंड्री वाल से सटी हुई बीएसपी की भूमि पर कब्जा। बाउंड्री वॉल भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
- बीएसपी की भूमि पर ईट, रेती, गिट्टी, छड़ का भंडारण और नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण, बीच में सड़क।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की जमीन पर कब्जा करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक केस सामने आ रहे हैं। बीएसपी का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) सक्रिय है, बावजूद कब्जेदार अपने मंसूबे में कामयाब होते भी दिख रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO Fraud: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन से काटे 23 लाख, PF खाते में नहीं किया जमा, गिरफ्तारी वारंट जारी
क्षेत्रीय नागरिक लगातार शिकायत करके परेशान हो चुके हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सूचनाजी.कॉम (Suchnaji.COM) से हालात को बयां किया। नागरिकों ने कहा-डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको से महज सौ मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क से सटे एक निवासी ने अपनी चौहद्दी के बाहर जा कर नजूल भूमि पर बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई की दुकान अवैध रूप से खोल ली है, जो कि विगत एक साल से चल रही है। लेकिन अब अतिक्रमणकारी के हौसले बुलंद हो रहे हैं और देखा देखी एक से ज्यादा बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का अवैध कारोबार चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: ED Works Skills Competition: बीएसपी के 65 प्रतिभावान कर्मचारियों ने जीते अवॉर्ड, 5 हजार तक मिला
क्षेत्रीय नागरिक बता रहे हैं कि इसी जगह पर लोहे के छड़, सीमेंट, ईट, रेती का भंडारण हो रहा है। इसके कारण आयेदिन हादसे हो रहे। इस मुख्य मार्ग पर सुबह स्कूल के लगते समय और स्कूल के छूटते समय यातायात का भारी दबाव रहता है, क्योंकि इसी मार्ग पर डीएवी पब्लिक स्कूल के अलावा,आमदी नगर विधा निकेतन, शंकराचार्य स्कूल तथा कालेज एंव महिला महाविद्यालय भी है। और इसी मार्ग पर दुर्ग भिलाई के लगभग पचास स्कूल की बसे भी चलती है।
ये खबर भी पढ़ें: Western Coalfields Limited में विश्व ध्यान दिवस पर कर्मचारी और अधिकारी ध्यान में लीन
यातायात के दबाव को देखते हुए सड़क का चौड़ीकरण होना बेहद जरूरी है। लेकिन सड़क की वस्तुस्थिति कुछ इस तरह की है कि सड़क के एक तरफ नजूल की भूमि और दूसरी तरफ बीएसपी की जमीन है। बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ने नजूल की भूमि पर पक्की दुकान बनाई है। और बीएसपी की भूमि पर ईट,रेती गिट्टी,छड़ का भंडारण कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP SC-ST एसोसिएशन ने उदय महाविद्यालय से छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, CGM, GM ने ये कहा
इसके अलावा पेड़ काट कर डंपर हाईवा रखने की जगह बनाई है, जो कि हमेशा वही खड़ा रहता है। अतिक्रमणकारी बीएसपी और निगम प्रशासन की आंख मे धूल झोंककर लगातार अपने अतिक्रमण का विस्तार कर रहा है,जिसका खामियाजा दुर्घनाग्रस्त होकर स्कूल के बच्चे और शिक्षक भूगत रहे है।
ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप
कुछ दिनों पूर्व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने उप पुलिस अधीक्षक यातायात से गुहार लगाई थी, जिसके फलस्वरूप यातायात पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाने सड़क पर स्टापर भी लगाया था। लेकिन परेशानी खत्म होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”
निगम प्रशासन भी नजूल की भूमि होने के कारण केवल समझाइश देकर चला जाता है और सीधे कोई कार्यवाही करने से बचता है, जिसके कारण अतिक्रमणकारी के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा
भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) का अंतिम छोर होने के कारण बीएसपी इस ओर ध्यान नहीं देता। जबकि अवैध कब्जे धारियों ने अस्पताल की बाउंड्री वाल भी तोड़ कर रास्ता बना दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा
The post Bhilai Steel Plant: हुडको जमीन पर कब्जा, काटा पेड़ और तोड़ी सेक्टर 9 हॉस्पिटल की बाउंड्री appeared first on Suchnaji.