लोककला से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मिल रही नई पहचान : मंत्री डाॅ. डहरिया
नगरीय प्रशासन मंत्री ने तालाब सौंदर्यीकरण के लिए दिए एक करोड़ रुपए
दुर्ग के गनियारी में लोककला महोत्सव में हुए शामिल
दुर्ग। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया दुर्ग जिले के ग्राम गनियारी में गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय लोककला महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोककला महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित करने और सहेजने का काम हो रहा है। राज्य की सरकार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि गांव में आपसी-भाईचारें के बीच इस महोत्सव को आयोजित कर सबकी सहभागिता से मनाया जाता है। इस तरह का आयोजन आगे भी गांव में होता रहे और आप सभी इसका आनंद उठाते रहे। मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा कि हमारे किसान ही इस प्रदेश और देश की नींव और अर्थव्यवस्था है। किसान मजबूत होंगे तो गांव और प्रदेश मजबूत होगा, देश मजबूत होगा। किसान हमारे लिए भगवान की तरह है। किसानों को लाभान्वित करने सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। इससे किसानों में आर्थिक समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। बिजली बिल भी हाफ किया गया है। स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती भी शुरू कर दी गई है।
मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। स्वच्छता, ओडीएफ, प्रधानमंत्री आवास शहरी सहित अन्य कई कार्यों के लिए राज्य को पुरस्कार भी मिला है। मोर जमीन-मोर चिन्हारी, मोर जमीन -मोर मकान सहित अन्य योजनाओं से गरीबों को लाभान्वित किया जा रहा है। मंत्री डॉ. डहरिया ने क्षेत्र में बांधा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में पद्मश्री श्री आर. एस. बारले और श्री अनूप रंजन पांडे सहित अन्य कलाकारों और विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री निर्मल कोशले, श्रीमती ललिता वर्मा, श्री संतोष तिवारी, श्री दिनेश जांगड़े, हेमदास कुर्रे, श्री एस आर बांधे, डॉ. सी बी एस बंजारे, श्री रामधनी वर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
थर्ड जेंडर के अधिकारों और सुविधाओं की दी जानकारी
दुर्ग। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना अंतर्गत आज जिला पंचायत सभाकक्ष में तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय तृतीय लिंग समिति तथा जिला अधिकारियों की ‘‘बैठक सह-कार्यशाला‘‘ का आयोजन किया गया। मुख्य आतिथ्य श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर, दुर्ग और श्री एस. आलोक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में उपस्थित तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ से सुश्री विद्या राजपूत, द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को विभिन्न विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं में कैसे लाभान्वित किया जावें इस संबंध में जानकारी सभी जिला अधिकारियों को दी गई। जिला स्तरीय समिति के सदस्य सुश्री कंचन शेन्दरे, द्वारा तृतीय लिंग समुदाय को योजनाओं का लाभ नही मिलने जैसे-प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंक लोन, प्रचार- प्रसार, सार्वजनिक शौचालय, की कमी आदि समस्याएं के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार सुश्री रविना बरिहा, पूर्व सलाहकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, के द्वारा तृतीय लिंग व्यक्तियों को सर्वोच्च न्यायालय में पारित अधिनियम 2019 एवं नियम 2020 के संबंध में पी.पी.टी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं तृतीय लिंग व्यक्तियों के अधिकार एवं अधिकारों के रक्षा तथा उन्हें छत्तीसगढ़ शासन से मिलने वाली सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुये यह भी बताया कि तृतीय लिंग व्यक्तियों को एक सामाजिक व्यक्ति की तरह पहचान मिले व उन्हें अपने ही समाज का व्यक्ति समझकर उनके साथ भेदभाव न करें, साथ ही यह भी बताया गया कि समुदाय के व्यक्तियों को अपमान या अभद्र शब्द, उपयोग किया जाता है तो उस व्यक्ति के लिए सजा का प्रावधान है।
बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर के द्वारा विभिन्न बैंक या विभाग में लोन प्रदाय के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री गंभीर सिंह ठाकुर, श्री कमल नारायण रूगंटा सामाजिक कार्यकर्ता, डाॅ रचिता श्रीवास्तव, मनोवैज्ञानिक साइंस काॅलेज दुर्ग के द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुये किस प्रकार विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाय अपने-अपने सुझाव रखें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर, श्री प्रकाश सर्वे एवं श्री एस. आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग द्वारा सभी उपस्थित जिला अधिकारियों को विभागों में संचालित योजनाओं का शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार कर योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्देश दिया गया, तथा प्रधानमंत्री आवास, अलग से सार्वजनिक शौचालय, अलग से तृतीय लिंग शिकायत प्रकोष्ठ, कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाकर रोजगार मुहैया कराना एवं तृतीय लिंग से संबंधित सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने का निर्देश एवं नगर निगम भिलाई में आर्ट आफ लिविंग में निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने का प्रस्ताव भी दिया गया। तथा समुदाय द्वारा समूह खाता खुलवाने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में उपसंचालक समाज कल्याण, श्री दोनर प्रसाद ठाकुर, को तृतीय लिंग समुदाय से संबंधित समस्त आवेदन प्राप्त करने के लिए एकल खिड़की माध्यम संचालित करने व संबंधित आवेदन को संबंधित विभाग तक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अधिकारी व सदस्यों के अतिरिक्त श्री कमलेश पटेल, परिवीक्षा अधिकारी, श्री विनय तिवारी, श्री जन्तराम ठाकुर, श्री गणेश राम वर्मा व विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ट्रैक का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, विशेषज्ञों ने कहा मुकम्मल है ट्रैक
सेना भर्ती की तैयारियों का जायजा लेने रविशंकर स्टेडियम पहुँचे कलेक्टर, कहा प्रतिभागियों की हर संभव सुविधाओं का रखें ध्यान
दुर्ग। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर सेना भर्ती की तैयारियों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे ट्रैक पहुँचे। सेना भर्ती से संबंधित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि ट्रैक निर्माण के वक्त खेल विभाग के अधिकारी तथा फिजिकल ट्रेनर एवं इस बारे में विशेषज्ञता रखने वाले मौजूद रहें ताकि ट्रैक पूरी तरह मुकम्मल हो और रनिंग करने वाले प्रतिभागियों को आसानी हो सके। विशेषज्ञों ने कहा कि ट्रैक ठीक बन रहा है। मौके पर अंतिम रूप से स्क्रैपिंग कर इस पर रोलर चलाने के निर्देश दिये गए। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई, ईईपीडब्ल्यूडी श्री अशोक श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या वैष्णव, नोडल अधिकारी एवं उप संचालक जनशक्ति नियोजन श्री राजकुमार कुर्रे भी उपस्थित थे।
तय किया गया, कहाँ से होगी प्रतिभागियों की एन्ट्री- स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रतिभागियों की एंट्री नहीं होगी। अटेंडेंस के बाद एंट्री से पहले मार्शलिंग एरिया में ठहराया जाएगा। वहाँ से ग्राउंड ले जाया जाएगा। यहाँ प्रतिभागी सबसे पहले 1600 मीटर की दौड़ करेंगे। उसके बाद चिनअप जिगजैग बैलेंस और लांग जंप होंगे। जो प्रतिभागी इन सभी में सफल हुए, उनका अगले दिन मेडिकल किया जाएगा। कलेक्टर ने आज सभी प्वाइंट्स का निरीक्षण किया और बैरीकेडिंग वगैरह के निर्देश दिये।
मोबाइल टायलेट्स एवं अस्थायी टायलेट्स भी होंगे- कलेक्टर ने भर्ती स्थल में मोबाइल टायलेट्स एवं अस्थायी टायलेट्स रखने के निर्देश भी दिये। भर्ती स्थल में और बाहर ऐसे 25 टायलेट्स बनाये जाएंगे। निगम को इनकी साफ-सफाई संबंधी निर्देश दिये गये, साथ ही पूरे परिसर की सफाई के निर्देश भी दिये गए। मच्छरों और कीटों के प्रकोप को दूर करने के लिए छिड़काव के निर्देश भी उन्होंने दिये।
ठहरने एवं खाने-पीने की व्यवस्था मुकम्मल- भर्ती रैली में भाग लेने आए प्रतिभागियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था प्रशासन ने की है। नजदीकी स्कूलों में इन प्रतिभागियों को ठहराया जाएगा ताकि भर्ती स्थल में पहुँचने में किसी तरह की असुविधा न हो। रेलवे स्टेशन से यहाँ तक पहुँचने के लिए नियमित ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा होगी। इसके साथ ही सस्ते दरों में भोजन की व्यवस्था भी इन केंद्रों में होगी।
बसों में लगाए गए स्टीकर, सभी जिलों में फ्लैक्स- भर्ती स्थल पर पहुँचने वाले प्रतिभागियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी जिलों में फ्लैक्स लगाए गए हैं जिसमें प्रशासन के भर्ती संबंधी कंट्रोल रूम की जानकारी है। साथ ही ठहरने के स्थलों के बारे में भी जानकारी दी गई है। सभी फ्लैक्स में इसके लिए बनाये गए लिंक को भी चिन्हांकित किया गया है। व्हाटसएप के माध्यम से भी इसकी शेयरिंग की जा रही है ताकि अधिकाधिक लोगों तक प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी पहुँच सके।
तोर सुवारी के का नाव हे, जब मुख्यमंत्री ने वर से पूछा
पाटन के ग्राम झीठ में कन्या विवाह योजना का आयोजन के अवसर पर वीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ों से बात की मुख्यमंत्री ने
जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप कन्या विवाह योजना को जिला मुख्यालय से गाँवों में लेकर आ गए, आपका बहुत शुक्रिया, अपने घर के पास आयोजन को लेकर जोड़े और उनके परिजन काफी खुश हैं
दुर्ग। पाटन के ग्राम झीठ में हो रहे कन्या विवाह योजना अंतर्गत विवाह में जब स्वस्ति मंत्र थमे और शहनाई की आवाज को विराम मिला तब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर-वधु से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुखातिब हुए। उतई के श्री मनोज यादव का ब्याह झीठ की कन्या से हुआ। मुख्यमंत्री ने मनोज से पूछा- बता तोर सुवारी के का नाव हे, इस पर वधु ने ही जवाब दिया- मोर नाम मुकेश्वरी हवय। मुख्यमंत्री ने कहा- तुमन दुनो ल बहुत सारा आशीर्वाद। कइसे लगिस आज तुमन ल। मनोज ने कहा- बहुत अच्छा लगिस हमन ल, बहुत अच्छा आयोजन हे। फिर मुख्यमंत्री इस अवसर पर इन्हें आशीर्वाद देने आए जनप्रतिनिधियों से मुखातिब हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आशीष वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा नेताम, जनपद सदस्य श्रीमती विमला कोसरे एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
तुमन पगरइत-पगराइतीन बनेव, कइसे लगिस- मुख्यमंत्री ने विशिष्टजनों और परिजनों से पूछा कि तुमन पगरइत-पगराइतीन बनेव, कइसे लगिस। इन्होंने कहा- बहुत सुघ्घर। इस तरह अपने सुंदर छत्तीसगढ़ी संवादों से मुख्यमंत्री ने वर-वधु एवं परिजनों का मन मोह लिया। उन्होंने परिजनों से पूछा- ये बताव बिहाव गीत गायेव कि नहीं। जनपद सदस्य श्री अंशु रजक ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमन ये आयोजन ले बहुत खुश हन, एखर पहिली जिला मुख्यालय म सामूहिक बिहाव होवय, दूरिया तक जाय बर पड़य। ये बेर अपन गांव के माटी में आयोजन होय हे, अपर घर दुवार के अलगे महत्व हे, आप मन ल बहुत धन्यवाद हे मुख्यमंत्री जी।
सेल्फी पर भी पूछा-
मुख्यमंत्री ने एक तरफ बिहाव गीत के बारे में पूछा तो दूसरी ओर यह भी पूछा कि सेल्फी कैसे लेत नई दिखत हव। सेल्फी के तो आजकल बड़ चलन हवय। सभी लोग मुस्कुराने लगे। मुख्यमंत्री ने सभी को आशीर्वाद देते हुए सुखमय भविष्य की कामना की।
कलेक्टर-एसपी ने भी दिया आशीर्वाद-
इस मौके पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे तथा एसपी श्री प्रशांत ठाकुर भी उपस्थित रहे। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। अपने संबोधन में कलेक्टर ने कहा कि आज सुंदर आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। इसमें जिले में चार स्थलों पर कन्या विवाह योजना अंतर्गत 41 जोड़ों का विवाह हुआ। विवाह के दौरान हर्षित चेहरों को देखकर बहुत खुशी हो रही है। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यह हम कामना करते हैं। आप सबकी खुशियों में हम शामिल हुए, इस बात की हमें भी गहरी खुशी है। इस मौके पर प्रशासन की ओर से एडीशनल एसपी श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम श्री विनय पोयाम, डीएसपी श्री आकाश राव गिरपुंजे भी उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
थर्ड जेंडर के अधिकारों और सुविधाओं की दी जानकारी
दुर्ग। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना अंतर्गत आज जिला पंचायत सभाकक्ष में तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय तृतीय लिंग समिति तथा जिला अधिकारियों की ‘‘बैठक सह-कार्यशाला‘‘ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर, दुर्ग और श्री एस. आलोक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में उपस्थित तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ से सुश्री विद्या राजपूत, द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को विभिन्न विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं में कैसे लाभान्वित किया जावें इस संबंध में जानकारी सभी जिला अधिकारियों को दी गई। जिला स्तरीय समिति के सदस्य सुश्री कंचन शेन्दरे, द्वारा तृतीय लिंग समुदाय को योजनाओं का लाभ नही मिलने जैसे-प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंक लोन, प्रचार-प्रसर, सार्वजनिक शौचालय, की कमी आदि समस्याएं के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार सुश्री रविना बरिहा, पूर्व सलाहकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, के द्वारा तृतीय लिंग व्यक्तियों को सर्वोच्च न्यायालय में पारित अधिनियम 2019 एवं नियम 2020 के संबंध में पी.पी.टी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं तृतीय लिंग व्यक्तियों के अधिकार एवं अधिकारों के रक्षा तथा उन्हें छत्तीसगढ़ शासन से मिलने वाली सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुये यह भी बताया कि तृतीय लिंग व्यक्तियों को एक सामाजिक व्यक्ति की तरह पहचान मिले व उन्हें अपने ही समाज को का व्यक्ति समझकर उनके साथ भेदभाव न करें, साथ ही यह भी बताया गया कि समुदाय के व्यक्तियों को अपमान या अभद्र शब्द, उपयोग किया जाता है तो उस व्यक्ति के लिए सजा का प्रावधान है।
बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर के द्वारा विभिन्न बैंक या विभाग में लोन प्रदाय के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री गंभीर सिंह ठाकुर, श्री कमल नारायण रूगंटा सामाजिक कार्यकर्ता, डाॅ रचिता श्रीवास्तव, मनोवैज्ञानिक साइंस काॅलेज दुर्ग के द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुये किस प्रकार विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाय अपने-अपने सुझाव रखें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर, श्री प्रकाश सर्वे एवं श्री एस. आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग द्वारा सभी उपस्थित जिला अधिकारियों को विभागों में संचालित योजनाओं का शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार कर योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्देश दिया गया, तथा प्रधानमंत्री आवास, अलग से सार्वजनिक शौचालय, अलग से तृतीय लिंग शिकायत प्रकोष्ठ, कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाकर रोजगार मुहैया कराना एवं तृतीय लिंग से संबंधित सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने का निर्देश एवं नगर निगम भिलाई में आर्ट आॅफ लिविंग में निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने का प्रस्ताव भी दिया गया। तथा समुदाय द्वारा समूह खाता खुलवाने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य रूप से उपसंचालक समाज कल्याण, श्री दोनर प्रसाद ठाकुर, को तृतीय लिंग समुदाय से संबंधित समस्त आवेदन प्राप्त करने के लिए एकल खिड़की माध्यम संचालित करने व संबंधित आवेदन को संबंधित विभाग तक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अधिकारी व सदस्यों के अतिरिक्त श्री कमलेश पटेल, परिवीक्षा अधिकारी, श्री विनय तिवारी, श्री जन्तराम ठाकुर, श्री गणेश राम वर्मा व विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित थे।