R.O. No. :
विविध ख़बरें

नरवा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पाटन पहुंचे कलेक्टर

तेजी से हो रहा जीर्णोद्धार का कार्य

ब्लॉक के 9 नालों में हो रहा नरवा योजना अंतर्गत जीर्णोद्धार कार्य

       दुर्ग। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत दुर्ग जिले में नरवा योजना के अंतर्गत पाटन ब्लाक में नौ नालों को जीर्णोद्धार के लिए चिन्हांकित किया गया है। आज इन नालों में हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे पाटन ब्लॉक पहुंचे। आज कलेक्टर ने उन जगहों का  निरीक्षण किया जहां पर जीर्णोद्धार कार्य हो रहा है तथा ऐसे स्थलों का निरीक्षण भी किया, जहां यह कार्य पूरा किया जा चुका है तथा जिसके होने से आसपास के इलाके का जलस्तर बढ़ा है जिसका लाभ दूसरी फसल के रूप में किसान ले पा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. भूरे सबसे पहले ग्राम पतोरा पहुंचे, वहां उन्होंने नाला डिसिल्टिंग कार्य का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने ग्रामीण जनों से भी चर्चा की इसके पश्चात कलेक्टर पंढर तथा रूही, उफरा भी पहुंचे यहां पर उन्होंने डिसिल्टिंग के साथ ही पुरानी संरचनाओं के जीर्णोद्धार के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि नरवा योजना का मूल उद्देश्य भूमिगत जल की बढ़ोतरी है यह तभी हो पाएगा जब हमारे जल स्रोतों का जीर्णोद्धार हो उन्हें संजीवनी मिल सके। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल में सुधार आने का बढ़िया परिणाम आपको दूसरी फसल के रूप में मिल सकेगा। जहां कहीं भी नाला जीर्णोद्धार का कार्य बेहतर तरीके से हुआ है वहां पर भूमिगत जल का स्तर बढ़ा है जिससे किसान दूसरी फसल ले पा रहे हैं नरवा योजना किसानों के लिए संजीवनी की तरह है। नरवा प्रोजेक्ट का काम जहां पर चल रहा हो वहां पर किसान भी अपने आवश्यक फीडबैक प्रदान करें ताकि इस योजना को और बेहतर अमलीजामा दिया जा सके। उल्लेखनीय है कि पाटन ब्लाक में चिन्हांकित 9 नालों में डिसिल्टिंग के साथ ही नालों के सीमांकन का कार्य भी किया गया है। इन सब कार्यों की वजह से नाले अपने मूल रूप में वापस आ रहे हैं और धीरे-धीरे से भूमिगत जल में वृद्धि होने की संभावना बढ़ी है। इसका लाभ आने वाले वर्षों में किसानों को मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि नालों का सही रखरखाव होने से, छोटी छोटी उपयोगी संरचनाओं के माध्यम से भूमिगत जल को काफी हद तक रिचार्ज किया जा सकता है। इन कार्यों का असर जल्द ही किसानों की आय में भी नजर आने लगेगा।

 

जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

       दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनपद पंचायत क्षेत्र दुर्ग, धमधा तथा पाटन के अंतगर्त सरपंच एवं पंच के रिक्त पदों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत  राज अधिनियम के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किये गये है। इनमें जनपद पंचायत दुर्ग रजिस्टीकरण अधिकारी के कृत्यों के संम्पादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग को नियुक्त किया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए के तहसीलदार दुर्ग को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटन रजिस्टीकरण अधिकारी के कृत्यों के संम्पादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाटन को नियुक्त किया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए के तहसीलदार पाटन को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत धमधा रजिस्टीकरण अधिकारी के कृत्यों के संम्पादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा को नियुक्त किया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए के तहसीलदार धमधा, पचांयत धमधा को नियुक्त किया गया है। समस्त जनपद पंचायत क्षेत्र के अपीलीय अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए श्री बीबी पंचभाई अपर कलेक्टर दुर्ग को नियुक्त किया गया है।

 

धमधा में सर्व समाज के भवन के लोकार्पण के साथ ही अनेक अधोसंरचना कार्यों का किया मंत्री श्री चैबे ने भूमिपूजन

       दुर्ग। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चैबे ने आज धमधा में डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का लोकार्पण किया। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सामाजिक भवन धमधा के सभी सामाजिक जनों की जरूरतों को  पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि सर्व समाज का यह भवन बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है और सामाजिक भवन की सभी जरूरतों को पूरा करता है। कृषि मंत्री ने इस मौके पर 19.11 लाख रुपये की लागत से गौठान का 40 लाख रुपये की लागत से अधोसंरचना के कार्यों का, पौनी पसारी के लिए 30 लाख रुपये, 50 लाख रुपए की लागत से इंग्लिश मीडियम स्कूल का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि धमधा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के विकास की दृष्टि से अनेक कार्य किए जा रहे हैं इनमें अधोसंरचना विकास के साथ ही मानव संसाधन को विकसित करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य शासन ने खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए अहम कार्य किए हैं इनमें कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान योजना तथा गोधन न्याय योजना प्रमुख है। इन के माध्यम से खेती किसानी की तस्वीर उन्नत हो रही है। धमधा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य आरंभ किए गए हैं। खेती किसानी को विकसित करने के लिए खेती पर आधारित उद्योगों को विकसित करने के लिए अधोसंरचना भी हम बना रहे हैं। किसानों को सुविधाएं मिले, इसके लिए अधोसंरचना का निर्माण किया गया है। क्षेत्र के लोगों की आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। श्री चैबे ने कहा कि क्षेत्र में कृषि पशुपालन एवं मात्स्यिकी के विकास के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के निरंतर विकास की दिशा में कार्य हो रहा है और विकास की इस ठोस नींव का लाभ भविष्य में मिलेगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय एवं अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

 

आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक

       दुर्ग। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड जिले के समस्त चॉइस सेंटर में निशुल्क बनाया जा रहा है। शासन द्वारा ‘‘आयुष्मान भारत आपके द्वार‘‘ विशेष अभियान 31 मार्च तक चलाया जा रहा है जिसमें पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा तथा लगभग 15 दिवस पश्चात प्लास्टिक कार्ड संबंधित चॉइस सेंटर के माध्यम से वितरित किया जाएगा। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी चॉइस में 31 मार्च तक निकटम चॉइस सेन्टर में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सेंटर में फिंगरप्रिंट देने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को जाना होगा तथा प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा आयुष्मन भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु शासन द्वारा निम्नानुसार पात्रता निर्धारित की गई है जिसके अनुसार आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में फिंगर प्रिंट देने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को जाना होगा तथा प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मण भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु शासन द्वारा निम्नानुसार पात्रता निर्धारित की गई है जिसके अनुसार-

1. राशि 05 लाख रुपये की प्रतिवर्ष प्रति परिवार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता-एसइसीसी सूची के पात्र परिवार, प्राथमिकता  राशन कार्ड धारी परिवार और अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार।

2. राशि 50 हजार रुपये की स्वास्थ्य सहायता की पात्रता-शेष समस्त राशन कार्ड धारी परिवार।
वर्तमान में जिन हितग्राहियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सकेगा उन्हें पहले अपना राशन कार्ड बनवाना होगा तत्पश्चात ही योजना की पात्रता होगी।

अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अहिवारा में भवन निर्माण का पीएचई मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने किया भूमिपूजन
       दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अहिवारा के भवन निर्माण का आज श्री गुरु रूद्र कुमार मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग के कर कमलों द्वारा किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती प्रियम्वदा रामटेके ने भवन निर्माण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें बच्चों के रहने का कमरा, डायनिंग हॉल, किचन रूम, स्टोर रूम, स्नानागार, शौचालय, हॉल, अधीक्षक आवास गृह निर्माण आदि होगा। इस छात्रावास में 50 बच्चों के लिए आवास की व्यवस्था है। छात्रावास भवन निर्माण से अहिवारा क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में अत्यंत सुविधा होगी। शिक्षा से क्षेत्र का विकास होगा एवं बच्चे आगे पढ़ने हेतु प्रोत्साहित होंगे। आयोजित भूमि पूजन में विभागीय तकनीकी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

एफटीके का दिया गया प्रशिक्षण, मंत्री भी रहे मौजूद
       दुर्ग। जल जीवन मिशन एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजल स्त्रोतों के जल नमूना का गुणवत्ता फील्ड टेस्टिंग किट (एफ.टी.के.) द्वारा परीक्षण करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग द्वारा 12 मार्च को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 64 पंचायतों से 5-5 व्यक्तियों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार लोक  के उपस्थिति में प्रशिक्षण का आयोजन अहिवारा में किया गया था। श्री गुरु रुद्र कुमार द्वारा  जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रषिक्षण में 320 प्रशिक्षणार्थी को विभाग के कैमिस्ट श्री परिमल दत्ता द्वारा बारिकी से परीक्षण विधि समझाया गया है।  श्री गुरु रुद्र कुमार ने  समस्त पंचायतों उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों का यह जिम्मेदारी है कि पेयजल के गुणवत्ता का जांच करें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 3 सालों के अंदर हर घर में नल से पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी उनकी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग के अधीक्षण अभियंता श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त पंचायतों से उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए पेयजल गुणवत्ता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग के उप अभियंता श्री विशाल गेडाम, सहायक अभियंता श्री एफ.सी. बोरकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कृषि विज्ञान केन्द्र पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
       दुर्ग। कृषि विज्ञान केन्द्र पहंदा (अ) अपने कार्यक्षेत्र की महिला कृषकों एवं ग्रामीण युवाओं को आर्थिक संबल और स्वालंबी बनाने के के लिए सतत् प्रयासरत् है। छत्तीसगढ़ी व्यंजन, मशरूम उत्पादन, केंचुआ खाद उत्पादन, बटेर पालन जैसे लघु उद्योगों में पाटन क्षेत्र के कृषकों को प्रशिक्षित कर अपने पैरों पर खड़ा करने तथा स्वरोजगार से अतिरिक्त आय कमाने के लिए महिला एवं ग्रामीण युवाओं का समूह का गठन कर कार्य को अंजाम दे रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड पाटन के अंतर्गत स्थित ग्राम महुदा एवं घुघवा के 28 महिला एवं ग्रामीण युवा जिनकी आयु 18-34 वर्ष के मध्य थी उनका चयन कर उन्हें दाना एवं चारा प्रबंधन का 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण मैनेज हैदराबाद द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम ‘‘ग्रामीण युवाओं का कौषल प्रशिक्षण’’ के अंतर्गत दिया गया है। यह कार्यक्रम डाॅ. एस.सी. मुखर्जी निदेशक विस्तार सेवाएं इदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर के मार्गदर्षन एवं डाॅ. दिप्ती झा वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी के निर्देशन में आयोजित किया गया।
       समापन कार्यक्रम पर कृषि केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. विजय जैन ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से अपेक्षा की वे अब अपने स्तर पर घर में, समूह में और गौठानों में दाना एवं चारा उत्पादन कर उसका उचित प्रबंधन करेंगे। कृषि विज्ञान केन्द्र पहंदा में पदस्थ डाॅ. प्रफलचंद रहांगडाले वैज्ञानिक एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोच डायरेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को 6 दिवसीय प्रशिक्षण में दाना एवं चारा उत्पादन एवं प्रबंधन की समस्त बारिकियों से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत महुदा के सरपंच श्री मनोज कुमार साहू एवं केन्द्र के वैज्ञानिक श्री ईश्वरी कुमार, श्रीमति ललिता रामटेके, श्रीमती नीतू स्वर्णकार, श्री विनय नायक, श्रीमति श्वेता मंडल, श्रीमती आरती टिकरिहा उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री विनय नायक ने किया।

बस्तर के गौठान समिति के सदस्य दुर्ग जिले का नवाचार देखने आएंगे भ्रमण में
16,17, 18 मार्च की तिथि भ्रमण के लिए निश्चित
       दुर्ग। प्रदेश के बस्तर क्षेत्र के गौठान समितियों के सदस्यों को मध्य क्षेत्र के गोधन न्याय योजना के तहत संचालित गौठनों के सफलतापूर्वक निर्वहन किये जा रहे कार्यों के अवलोकन एवं भ्रमण हेतु गौठान भ्रमण का कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत जिला सुकमा के गौठान समिति के सदस्य 16 मार्च को,  जिला कोंडागांव के गौठान समिति के सदस्य 17 मार्च को एवं जिला दंतेवाड़ा और जिला नारायणपुर के गौठान समिति के सदस्य 18 मार्च को दुर्ग जिले के गौठनों के भ्रमण के लिए आएंगे। गौठान समिति के सदस्य सिकोला, केसरा, बोरेन्दा, कौही, कुर्मीगुण्डरा में गौठान ,मशरूम यूनिट , मिनी राइस मील, सामुदायिक बाड़ी का भ्रमण और सोलर सामुदायिक उदवहन  सिंचाई और केचुआ पालन निरीक्षण और बिहान समूह से चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button