नरवा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पाटन पहुंचे कलेक्टर
तेजी से हो रहा जीर्णोद्धार का कार्य
ब्लॉक के 9 नालों में हो रहा नरवा योजना अंतर्गत जीर्णोद्धार कार्य
दुर्ग। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत दुर्ग जिले में नरवा योजना के अंतर्गत पाटन ब्लाक में नौ नालों को जीर्णोद्धार के लिए चिन्हांकित किया गया है। आज इन नालों में हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे पाटन ब्लॉक पहुंचे। आज कलेक्टर ने उन जगहों का निरीक्षण किया जहां पर जीर्णोद्धार कार्य हो रहा है तथा ऐसे स्थलों का निरीक्षण भी किया, जहां यह कार्य पूरा किया जा चुका है तथा जिसके होने से आसपास के इलाके का जलस्तर बढ़ा है जिसका लाभ दूसरी फसल के रूप में किसान ले पा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. भूरे सबसे पहले ग्राम पतोरा पहुंचे, वहां उन्होंने नाला डिसिल्टिंग कार्य का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने ग्रामीण जनों से भी चर्चा की इसके पश्चात कलेक्टर पंढर तथा रूही, उफरा भी पहुंचे यहां पर उन्होंने डिसिल्टिंग के साथ ही पुरानी संरचनाओं के जीर्णोद्धार के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि नरवा योजना का मूल उद्देश्य भूमिगत जल की बढ़ोतरी है यह तभी हो पाएगा जब हमारे जल स्रोतों का जीर्णोद्धार हो उन्हें संजीवनी मिल सके। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल में सुधार आने का बढ़िया परिणाम आपको दूसरी फसल के रूप में मिल सकेगा। जहां कहीं भी नाला जीर्णोद्धार का कार्य बेहतर तरीके से हुआ है वहां पर भूमिगत जल का स्तर बढ़ा है जिससे किसान दूसरी फसल ले पा रहे हैं नरवा योजना किसानों के लिए संजीवनी की तरह है। नरवा प्रोजेक्ट का काम जहां पर चल रहा हो वहां पर किसान भी अपने आवश्यक फीडबैक प्रदान करें ताकि इस योजना को और बेहतर अमलीजामा दिया जा सके। उल्लेखनीय है कि पाटन ब्लाक में चिन्हांकित 9 नालों में डिसिल्टिंग के साथ ही नालों के सीमांकन का कार्य भी किया गया है। इन सब कार्यों की वजह से नाले अपने मूल रूप में वापस आ रहे हैं और धीरे-धीरे से भूमिगत जल में वृद्धि होने की संभावना बढ़ी है। इसका लाभ आने वाले वर्षों में किसानों को मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि नालों का सही रखरखाव होने से, छोटी छोटी उपयोगी संरचनाओं के माध्यम से भूमिगत जल को काफी हद तक रिचार्ज किया जा सकता है। इन कार्यों का असर जल्द ही किसानों की आय में भी नजर आने लगेगा।
जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनपद पंचायत क्षेत्र दुर्ग, धमधा तथा पाटन के अंतगर्त सरपंच एवं पंच के रिक्त पदों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किये गये है। इनमें जनपद पंचायत दुर्ग रजिस्टीकरण अधिकारी के कृत्यों के संम्पादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग को नियुक्त किया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए के तहसीलदार दुर्ग को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटन रजिस्टीकरण अधिकारी के कृत्यों के संम्पादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाटन को नियुक्त किया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए के तहसीलदार पाटन को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत धमधा रजिस्टीकरण अधिकारी के कृत्यों के संम्पादन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा को नियुक्त किया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए के तहसीलदार धमधा, पचांयत धमधा को नियुक्त किया गया है। समस्त जनपद पंचायत क्षेत्र के अपीलीय अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए श्री बीबी पंचभाई अपर कलेक्टर दुर्ग को नियुक्त किया गया है।
धमधा में सर्व समाज के भवन के लोकार्पण के साथ ही अनेक अधोसंरचना कार्यों का किया मंत्री श्री चैबे ने भूमिपूजन
दुर्ग। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चैबे ने आज धमधा में डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का लोकार्पण किया। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सामाजिक भवन धमधा के सभी सामाजिक जनों की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि सर्व समाज का यह भवन बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है और सामाजिक भवन की सभी जरूरतों को पूरा करता है। कृषि मंत्री ने इस मौके पर 19.11 लाख रुपये की लागत से गौठान का 40 लाख रुपये की लागत से अधोसंरचना के कार्यों का, पौनी पसारी के लिए 30 लाख रुपये, 50 लाख रुपए की लागत से इंग्लिश मीडियम स्कूल का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि धमधा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के विकास की दृष्टि से अनेक कार्य किए जा रहे हैं इनमें अधोसंरचना विकास के साथ ही मानव संसाधन को विकसित करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य शासन ने खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए अहम कार्य किए हैं इनमें कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान योजना तथा गोधन न्याय योजना प्रमुख है। इन के माध्यम से खेती किसानी की तस्वीर उन्नत हो रही है। धमधा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य आरंभ किए गए हैं। खेती किसानी को विकसित करने के लिए खेती पर आधारित उद्योगों को विकसित करने के लिए अधोसंरचना भी हम बना रहे हैं। किसानों को सुविधाएं मिले, इसके लिए अधोसंरचना का निर्माण किया गया है। क्षेत्र के लोगों की आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। श्री चैबे ने कहा कि क्षेत्र में कृषि पशुपालन एवं मात्स्यिकी के विकास के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के निरंतर विकास की दिशा में कार्य हो रहा है और विकास की इस ठोस नींव का लाभ भविष्य में मिलेगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय एवं अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक
दुर्ग। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड जिले के समस्त चॉइस सेंटर में निशुल्क बनाया जा रहा है। शासन द्वारा ‘‘आयुष्मान भारत आपके द्वार‘‘ विशेष अभियान 31 मार्च तक चलाया जा रहा है जिसमें पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा तथा लगभग 15 दिवस पश्चात प्लास्टिक कार्ड संबंधित चॉइस सेंटर के माध्यम से वितरित किया जाएगा। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी चॉइस में 31 मार्च तक निकटम चॉइस सेन्टर में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सेंटर में फिंगरप्रिंट देने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को जाना होगा तथा प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा आयुष्मन भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु शासन द्वारा निम्नानुसार पात्रता निर्धारित की गई है जिसके अनुसार आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में फिंगर प्रिंट देने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को जाना होगा तथा प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मण भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु शासन द्वारा निम्नानुसार पात्रता निर्धारित की गई है जिसके अनुसार-
1. राशि 05 लाख रुपये की प्रतिवर्ष प्रति परिवार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता-एसइसीसी सूची के पात्र परिवार, प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवार और अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार।
2. राशि 50 हजार रुपये की स्वास्थ्य सहायता की पात्रता-शेष समस्त राशन कार्ड धारी परिवार।
वर्तमान में जिन हितग्राहियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सकेगा उन्हें पहले अपना राशन कार्ड बनवाना होगा तत्पश्चात ही योजना की पात्रता होगी।