चौरसिया समाज का युवक -युवती परिचय व पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन हुआ संपन्न
भिलाई-चौरसिया समाज कल्याण एवं विकास समिति, भिलाई नगर द्वारा वार्षिक सम्मेलन, युवक-युवती परिचय व पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन दिनाँक 12-जनवरी 2025,दिन रविवार को,साई भवन सेक्टर-6, भिलाई में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रायपुर,राजनांदगांव, अभनपुर, डोंडी-लोहरा, तिल्दा व आसपास के क्षेत्र से स्वजातीय बंधु (चौरसिया, बरई, पंसारी, तंबोली, महोबिया) शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन वैशाली नगर थे।उनका स्वागत समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा माल्यार्पण एवं शाल श्री फल व उपहार देकर किया गया। विधायक द्वारा चौरसिया समाज भिलाई की पत्रिका “शहनाई -2025” का विमोचन भी किया गया।इस अवसर पर पत्रिका के प्रधान सम्पादक एस. के. चौरसिया भी उपस्थित थे।
चौरसिया समाज के अध्यक्ष ने एक मांग पत्र,भू खंड आवंटन व भवन निर्माण के लिए सहायतार्थ राशि स्वीकृति प्रदान करने हेतु विधायक रिकेश सेन को सौपा। मांगो को पूरा करने का आश्वाशन विधायक ने दिया हैI
कार्यक्रम में अखिल भारतीय महा सभा छत्तीसगढ के अध्यक्ष जय राम चौरसिया, पुर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, रामदयाल चौरसिया भिलाई समिति के उपाध्यक्ष हरिप्रसाद चौरसिया,उपाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया,महासचिव उमेश चौरसिया, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार चौरसिया (जामुल), किशोर कुमार चौरसिया, दीपक चौरसिया(नेहरू नगर), राजेश चौरसिया (सेक्टर-1), महिला समिति की प्रभारी श्रीमती रीता चौरसिया अध्यक्ष,श्रीमती ज्योति चौरसिया,कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती आभा चौरसिया,श्रीमती स्वर्ण लता चौरसिया,श्रीमती डॉली मुंशी चौरसिया व अन्य पदाधिकारी और सक्रिय सहयोगी सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।
सुश्री नीता चौरसिया,प्रभारी श्रीमती रीता चौरसिया , श्रीमती गीता चौरसिया व सभी महिलाओ द्वारा इस आयोजन में उपस्थित दुर्ग सांसद विजय बघेल की धर्म पत्नी श्रीमती रजनी बघेल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।बच्चों के लिए आयोजित की गयी ड्रॉइंग प्रतियोगिता में कु लक्ष्मी चौरसिया को प्रथम पुरस्कार, विशेष चौरसिया को द्वितीय पुरूस्कार, तृतीय पुरुस्कार श्रीमती उषा चौरसिया को दिया गया। अंत में लकी ड्रा निकाला गया जिसमें कु. हरि प्रिया चौरसिया को प्रथम, कु अंकिता चौरसिया को द्वितीय, श्रीमती उषा चौरसिया को तृतीय पुरूस्कार दिया गया।
रायपुर से शामिल हुए चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक प्रोफेसर वीरेंद्र चौरसिया, संदीप चौरसिया ( अध्यक्ष), महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती गीता चौरसिया ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।सेवानिवृत सदस्य, वरिष्ठ सदस्य व प्रतिभावान छात्र-छात्राओ,अतिथियो सहित सभी को मोमेंटो व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार चौरसिया आर्किटेक्ट इंजीनियर,श्रीमती अवनी चौरसिया व श्रीमती गीता चौरसिया ने किया।
The post चौरसिया समाज का युवक -युवती परिचय व पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन हुआ संपन्न appeared first on Pramodan News.