कुंभ मेला: दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन के बजाय चलेगी प्रयागराज छिवकी से
- परिवर्तित्र मार्ग माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- वीएचके-वाराणसी जौनपुर औड़िहार होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कुंभ मेले के कारण कुछ दिनों के लिए गाड़ी संख्या 15160/15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 28 जनवरी 29 जनवरी 2 फरवरी एवं 3 फरवरी को यह गाड़ी प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी की स्टेशन पर जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान
यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज, जंघई, वाराणसी, औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित्र मार्ग माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- वीएचके-वाराणसी जौनपुर औड़िहार होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T व जर्मन कंपनी करेगी काम
गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 03 एवं 04 फरवरी को प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना होगी।
ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने
The post कुंभ मेला: दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन के बजाय चलेगी प्रयागराज छिवकी से appeared first on Suchnaji.