R.O. No. :
विविध ख़बरें

अवैध शराब बेचते आरोपी को कुम्हारी पुलिस ने दबोचा

कुम्हारी पुलिस ने अभियान चलाकर की सफल कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 44 पौवा देशी शराब कीमती 3960 रूपये जप्त

      कुम्हारी। कोरोना काल में भी शराब खरीदने के लिए लंबी लाइनें देखी जा सकती है। लोगों की इस परेशानी का फायदा उठाकर अवैध शराब बेचने का कारोबार चोरी छुपे हो रहा है।

       इस ओर ध्यान देते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के मार्ग दर्शन में थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा दिनांक 15.07.21 को अभियान चलाकर कार्यवाही की।

       इस दौरान कुम्हारी पुलिस ने तिरथ निर्मलकर काे अवैध शराब बिक्री करते हुए शंकर नगर कुम्हारी से पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने उक्त आरोपी के पास से 44 पौवा देशी मदिरा जब्त की है। 34 वर्षीय उक्त आरोपी महामाया पारा कुम्हारी का निवासी है।

       उक्त अभियानी कार्यवाही में थाना कुम्हारी स्टाफ स.उ.नि. अजय सिंह, आर.648 बंटी सिंह,344 विरेन्द्र यादव व 773 राजकुमार ने हिस्सा लिया।

       पुलिस ने आराेपी के विरूद्ध अपराघ क्रमांक 167/2021, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button