HMD Skyline with 108MP camera 33W charging bring back Nokia Lumia 920 design renders specifications leak

HMD की ओर से नया स्मार्टफोन Skyline जल्द ही लॉन्च हो सकता है। एक बार फिर इन नए स्मार्टफोन्स के बारे में अपडेट आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर @smashx_60 ने HMD Skyline का रेंडर शेयर किया है। जिसमें फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। इस रेंडर को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें फोन Fabula डिजाइन लैंग्वेज में है। यह डिजाइन कंपनी ने Nokia N9 में दिया था। लेकिन ट्विस्ट यह भी है कि इसमें येलो कलर स्कीम दी गई है जिससे यह फोन Nokia Lumia 920 जैसा दिख रहा है।
HMD Skyline के माध्यम से एक बार फिर कंपनी पुरानी यादों को नए, मॉडर्न स्पेसिफिकेशंस के साथ ताजा कर सकती है। HMD Skyline के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्ट्स और लीक्स इसको लेकर सामने आ चुके हैं। इस फोन में फुलएचडी प्लस डिस्प्ले बताया गया है जो कि एक OLED पैनल होगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस होकर आ सकता है।
फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। जिसके साथ में अल्ट्रावाइड लेंस, और मैक्रो, या डेप्थ सेंसर भी मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। फोन 4,900mAh बैटरी से लैस हो सकता है जिसके साथ में 33W चार्जिंग फीचर आने की संभावना है। इसके अलावा इस मिडरेंज फोन में कंपनी IP67 रेटिंग भी दे सकती है जिससे यह डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस डिवाइस बन जाता है। फोन Android 14 OS के साथ आ सकता है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।



