ब्राउन शुगर समेत पंजाब के दो पैडलर गिरफ्तार: 10 लाख का ब्राउन शुगर बरामद,नशे का सामान डिलीवरी करने आए थे; पुलिस को चकमा देकर भागा तस्कर
रायपुर में नशे का अवैध कारोबार करने वाला तस्कर पुलिस को देखते ही चकमा देकर फरार हो गया। उसे पंजाब के दो पैडलर ब्राउन शुगर डिलीवरी करने आए थे। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों पैडलर को दबोच लिया। लेकिन, तस्कर को पुलिस नहीं पकड़ पाई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब दस लाख रुपए कीमती 104 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अफसरों के साथ ही सभी थाना प्रभारी और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की टीम को नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं, ताकि नशे का सामान बेचने वालों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाई जा सके। इसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली कि सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित रेल्वे स्टेशन जाने वाली गली में दो युवक ब्राउन शुगर रखे हैं और कबीर नगर निवासी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर को उसे डिलीवरी करने आए हैं। खबर मिलते ही एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने ACCU टीम को भेजकर तस्करों की घेराबंदी करने के निर्देश दिए।
पुलिस को चकमा देकर भाग निकला तस्कर
ACCU की टीम मौके पर पहुंची, इससे पहले ही उन्हें देखकर कबीर नगर निवासी रुपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर बिना डिलीवरी लिए पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला। तस्कर को भागते देख पंजाब से आए पैडलर को कुछ समझ नहीं आया। लिहाजा, वे भी भागने लगे।
पंजाब के दो पैडलर गिरफ्तार, 104 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
तस्कर और पैडलर को भागते देखकर टीम के सदस्यों ने घेराबंदी शुरू कर दी और पंजाब के दो पैडलर को दौड़ाकर पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर टीम ने उनके पास से 104 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया, जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि कंवल जीत सिंह (22) पिता मेहताब सिंह पंजाब के तरनतारन जिले के सराली थाना क्षेत्र के ग्राम जौरा का रहने वाला है। दूसरा युवक बलराज सिंह भी तरनतारन जिले के बिकिबिंद थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसिंह का है। दोनों ब्राउन शुगर लेकर यहां रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर को डिलीवरी करने आए थे। उनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी नशे के अवैध कारोबार में गिरफ्तार हो चुका है फरार तस्कर
पुलिस अफसरों ने बताया कि फरार आरोपी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में कई बार गिरफ्तार हो चुका है। वह रायपुर के सरस्वतीनगर क्षेत्र के साथ ही अन्य इलाकों में नशे का अवैध कारोबार करता है। पुलिस आरोपी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर की तलाश कर रही है।