R.O. No. :
विविध ख़बरें

भाजपा भिलाई ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के प्रथम पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

       भिलाई। पूर्व प्रधांनमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के प्रथम पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा बत्तीस बंगला स्थित अस्थायी जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सांवलाराम डाहरे ने उनके राजनैतिक जीवन एवं संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी में किए गए योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाष डालते हुए उन्हे राजनैतिक संत की उपाधि दी। जिला के वरिश्ठ उपाध्यक्ष मारकण्डेय तिवारी ने कहा कि अटल जी सर्वमान्य नेता थे। उन्होने अटल जी को राजनीति का पुरोधा करार दिया। सभा को फणेन्द्र पाण्डेय यषवंत ठाकुर संजय खन्ना, आर.जे सिंह, टी.पी.सिंह राम उपकार तिवारी, पुरूशोत्तम देवांगव, चंद्रकांता मांडले, सहित कई नेताओं ने बाजपेई जी के जीवन एवं राजनीतिक के क्षेत्र में किए गए योगदान को याद किया।

       इस अवसर पर महामंत्री विनित बाजपेई, ए.एन पाढ़ी, प्रमोद अग्रवाल, मंजूशा साहू, एस मोहन, माखन कोसरिया, मनोज तिवारी, अनिल सोनी, पी.एन.दुबे, भोला साहू, गुरजीत सिंह, मिथलेष यादव, नारायण रेड्डी, दिनेष सिंह, अनिता कुलश्रेश्ठ, सुमन उन्नी, विरेन्द्र साहू, गोकलेष तिवारी, राजू मोहनन, गोल्डी गोस्वामी, रवि कष्यप, विजय जयसवाल, चंद्रिका यादव, अजय जैन, सहित अनेकों महिला एवं पुरूश कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button