R.O. No. : 13047/ 53
विविध ख़बरें

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की इकाई जंजगिरी मे खोली गई

       जंजगिरी। द. पू. म. रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर मंडल मे नई इकाई जंजगिरी मे खोली गई। इस नई इकाई के मुख्यालय का उ्दघाटन माननीय आर एस बेपारी सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी -२ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ओपेन डेन बी एम वाय , भिलाई -३ एवं जंजगिरी के कुल लगभग ४० स्काउट गाइड रोवर एवं रेंजर ने भाग लिया। जोनल मुख्यालय से आई वैंकट लक्ष्मी इस स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर गाइड जिला इकाई से पधारे श्री निशांत मुदलियार जिला सचिव एवं श्री सी एच एस एस पी राव जिला जिला प्रशिक्षण आयुक्त आयुक्त स्काउट की गौरवमई उपस्थिति ने कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिये। कार्यक्रम के संपादन में अशोक राव मधु जितेश हरिचरण कुमारी डिलेश्वरी तथा श्री विजेंद्र कुमार पांडे तथा मिलिंद पाटिल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एन एस कुशवाहा भूतपूर्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं ग्रुप लीडर जंजीरी बीएम वाय ने किया।

Related Articles

Back to top button