छत्तीसगढ़
विधानसभा क्षेत्र साजा के प्रत्याशी द्वारा अपने प्रचार प्रसार में अबोध बच्चों का प्रयोग कर समाज में घृणा फैलाने के विरूद्ध कार्यवाही करने कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की
रायपुर। साजा विधानसभा के प्रत्याशी ईश्वर साहू के द्वारा फेसबुक (पेज आईडी क्रमांक 150605184796940, दिनांक 10 अक्टूबर 2023) में अपने पक्ष में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उनके द्वारा फेसबुक में प्रसारित वीडियो में अबोध एवं नाबालिक बच्चों का उपयोग करते हुये समाज में विद्वेष एवं नफरत फैलाने वाली बातें बच्चों के मुंह से बोलवाई जा रही है जैसे- “ईश्वर साहू तो हमर हिन्दू है, जय जय श्री राम” के नारे बच्चो से लगवाये जा रहे है। “हम लोग हिन्दू डहार है, वो पठान डहार है वो हा पठान मन ला सपोर्ट करथे” इस तरह के घिनौनी उक्तियां बच्चों को सिखाकर भारतीय जनता पार्टी के ओर से प्रचार किया जा रहा है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्देशानुसार हेट स्पीच के विषय में राज्य को तत्काल संज्ञान लिया जाना चाहिये।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त प्रत्याशी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।