छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

समन्वय बनाकर निर्वाचन कार्य में सहभागिता प्रदान करें : प्रेक्षक

माइक्रो आब्जर्वरों का प्रशिक्षण संपन्न

       दुर्ग। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माइक्रो आब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गये। प्रेक्षकों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है तो अपने क्षेत्र में समन्वय बनाकर निर्वाचन कार्य में सहभागिता प्रदान करें।

       प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया के दौरान क्या-क्या किया जाना है, क्या सावधानी बरती जानी है, कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज की प्रतिपूर्ति की जानी है, इसकी संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतायी गई जानकारी और बारीकियों को गंभीरतापूर्वक सुनने, समझने एवं पालन करने कहा। मतदान प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सभी प्रकार की सावधानी और की जानी वाली प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक से जानकारी दी गई। मॉकपोल, मतदान के पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान समाप्ति के उपरांत भरी जाने वाली दस्तावेज के संबंध में जानकारी दी गई।

       प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर द्वारा किये जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर द्वारा 18 विभिन्न बिंदुओं में दी जाने वाली फीडबैक रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया गया। इसमें माइक्रो ऑब्जर्वर का नाम, पदनाम, आवंटित मतदान केन्द्र का नाम व नंबर, मतदान केन्द्र पर पहुंचने का दिनांक एवं समय, पीठासीन अधिकारी का नाम, कुल मतदाताओं की सूची, बनावटी मतदान समय, चुनाव प्रारंभ होने का समय, मतदान केन्द्र में सेक्टर अधिकारियों का भ्रमण मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की हिंसा व वाद-विवाद की स्थिति, हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी, मतदान दिवस में शाम 5 बजे पंक्तिबद्ध खड़े मतदाताओं की संख्या, शाम 5 बजे के बाद वोट डाले गए मतदाताओं की संख्या तथा वहां मतदान का प्रतिशत आदि के बारे में अवगत कराया गया।

       प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइक्रो आर्ब्जवरों को मतदान स्थल पर तैयारी ईव्हीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा तथा मॉकपोल, वीवीपैट में 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के पश्चात सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही, डाक मतपत्र, आदि की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। इनमें कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि व कमी के बारे में तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। प्रेक्षकों ने कहा कि दुर्ग जिले के अधिकांश मतदान केन्द्रों का हम लोगों ने अवलोकन किया है। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। निर्वाचन कार्य में आप अकेले नहीं हैं, आपके साथ पूरी टीम है।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शत्-प्रतिशत मतदान में भाग लेना है, इस हेतु वे पोस्टल बैलेट हेतु आवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित कर लें।

       बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, श्रीमती योगिता देवांगन, नगर निगम आयुक्त व अपर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे।

 

 

विधानसभा निर्वाचन 2023: मतदान दल के अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण केंद्र में सुबह 6 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य

       दुर्ग। मतदान दल में लगे सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, एवं 03 को सामग्री वितरण 16 नवंबर 2023 को सुबह 6 बजे वितरण केन्द्र 63- दुर्ग ग्रामीण एवं 67- अहिवारा शासकीय पालिटेक्निक कालेज दुर्ग में, 62- पाटन, 64-दुर्ग शहर, 68- साजा (आंशिक), 69- बेमेतरा (आंशिक) मानस भवन दुर्ग में तथा 65- भिलाई नगर, 66- वैशालीनगर शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर, स्ना. स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईस कॉलेज) में की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी अधिकारियों को अनिवार्यतः अपनी उपस्थिति देकर अपने दल क्रमांक प्राप्त कर दल एवं सेक्टर अधिकारी से परिचय प्राप्त करने को निर्देशित किया गया है।

 

विधानसभा निर्वाचन 2023: मतदान दलों को सामग्री का वितरण मानस भवन, पॉलीटेक्निक कालेज एवं साईंस कालेज में

       दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के 1485 मतदान केन्द्रों के लिए 16 नवम्बर को मानस भवन दुर्ग, पॉलीटेक्निक कालेज दुर्ग एवं साईंस कालेज दुर्ग में मतदान दलों को प्रातः 6 बजे से सामग्री का वितरण किया जाएगा। मानस भवन दुर्ग में विधानसभा पाटन, दुर्ग शहर, साजा, बेमेतरा (आंशिक) के लिए, पॉलीटेक्निक कालेज दुर्ग में दुर्ग ग्रामीण एवं अहिवारा तथा साईंस कालेज में भिलाई नगर एवं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जाएगा। 17 नवम्बर को शाम 5 बजे से जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र एवं दो आंशिक विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री वापसी शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज जुनवानी में होगी।

       इसी प्रकार मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र मिश्रा एवं सहायक अधिकारी मो. जावेद अली नगर निगम दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण, मतदान वापसी केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था का कार्यभार सौपा गया है। इसी तरह नोडल अधिकारी श्री सी.पी. दीपांकर खाद्य नियंत्रक दुर्ग को मतदान वितरण एवं मतदान वापसी केन्द्र में प्रातः चाय/नाश्ता, दोपहर का भोजन की व्यवस्था का कार्यभार सौपा गया है। नोडल अधिकारी श्री ए.सी. बोरकर कार्यापालन अभियंता लो.स्वा.यां. दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र में 1000 पानी बॉटल (1/2 ली.) प्रत्येक केन्द्र एवं मतदान सामग्री वापसी केन्द्र में 5000 पानी बॉटल (1/2ली.) के लिए पानी व्यवस्था, नोडल अधिकारी श्री गिरीष माथुरे जिला समन्वयक एवं सहायक अधिकारी श्री बीरेन्द्र परिहार स्वा.अधिकारी एवं श्री बीनू वर्मा स्वास्थ्य अधिकारी को मतदान वितरण केन्द्र में दो शौचालय एवं मतदान वापसी केन्द्र में महिला एवं पुरूष के लिए अस्थायी 6 नग शौचालय व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

 

विधानसभा निर्वाचन 2023: राजनीतिक दल प्रस्तुत करेंगे पार्टी फण्ड, वार्षिक लेखा परीक्षण एवं निर्वाचन व्यय संबंधी रिर्पाेट

       दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निर्देशानुसार समस्त राजनीतिक दलों को पारदर्शिता के तहत पार्टी फण्ड, वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट एवं निर्वाचन व्यय संबंधी निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर रिपोर्ट प्रति वर्ष आयोग को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के समस्त राजनीतिक दलों को कार्यवाही हेतु कहा गया है।

Related Articles

Back to top button