R.O. No. : 13047/ 53
छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री श्री साय को मिलर्स एसोसिएशन की ओर से ड्रायफ्रूट माला और गजमाला सहित अभिनंदन

रायपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह में, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ड्रायफ्रूट माला, साफा, और गजमाला पहनाकर बधाई दी। समारोह में राजनीतिक और सामाजिक नेताओं की भी उपस्थिति रही

       रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने एक शानदार समारोह में ड्रायफ्रूट की माला, साफा, और गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया। इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का स्वागत और बधाई दी, उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं भी दी।

इस अभिनंदन समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, सांसद श्री सुनील सोनी, और विधायक श्री संपत अग्रवाल भी मौजूद थे। यह आयोजन राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में हुआ था।

Related Articles

Back to top button