छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति की लाश घर में फंदे से लटकती हुई मिली। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक बीमारी से परेशान था। वह डॉक्टर से इलाज के बजाय किसी बैगा से इलाज करवा रहा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के चिकनीपाली गांव का है। बहोरन सिंह मंझवार (45) खेती और मजदूरी का काम करता था। उसके पत्नी और दो बच्चे हैं। सब कुछ ठीक चल रहा था, अचानक कुछ दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई। शख्स अजीबोगरीब हरकत करने लगा। परिजनों को लगा कि काले जादू का साया है।
झाड़फूंक के बाद तबीयत और बिगड़ी
परिजन व्यक्ति को डॉक्टर के पास न ले जाकर के सीधे गांव के पास किसी बैगा (तांत्रिक) के पास लेकर गए। उसने काला जादू बताया, फिर झाड़फूंक शुरू की गई। जहां शख्स की मानसिक स्थिति और बिगड़ गई। वह और ज्यादा बीमार हो गया।