R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

Bokaro General Hospital में CT Coronary Angiogram की अब सेवा, ह्रदय के हर ब्लॉकेज की जांच

  • बोकारो जेनरल अस्पताल में सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम की शुरुआत।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो जेनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) में बुधवार को पहला सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम (CT Coronary Angiogram) सफलतापूर्वक किया गया। इस एडवांस्ड नॉन -इन्वेसिव प्रोसीजर (Advanced Non-Invasive Procedure) को अस्पताल में हाल ही में लगाए गए अत्याधुनिक 128 स्लाइस सी टी स्कैनर में चिकित्सकों की टीम ने किया।

ये खबर भी पढ़ें मेरी Wife के 5 Husband, सबको निपटा दी, अब मेरी बारी, सुनीता उर्फ पायल उर्फ फिरदौस बेगम से बचाइए SP साहब

इस मौके पर उपस्थित अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय ने बताया कि सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम एक ऐसी नॉन -इन्वेसिव (बिना चीर-फाड़ के) प्रोसीजर है, जिसके द्वारा ह्रदय में किसी प्रकार के ब्लॉकेज की जाँच की जा सकती है। साथ ही ह्रदय से जुड़ी धमनियों की भी बारीकी से जाँच की जा सकती है।

ह्रदय में किसी प्रकार के ब्लॉकेज की जाँच की जा सकती है। ह्रदय से जुड़ी धमनियों की भी बारीकी से जाँच की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Steel Plant का कर्मचारी हादसे में जख्मी, टूटी पैर की हड्डी…!

बीजीएच के रेडियोलोजी विभाग की प्रमुख डॉ प्रियंका जैन ने बताया कि बीजीएच में आरम्भ की गई यह जाँच बोकारो में अपने आप में विशेष स्थान रखती है. हृदय को आपूर्ति करने वाली वाहिकाओं में रुकावट, प्लाक या जन्मजात कोरोनरी विसंगतियों के निदान के लिए ओपीडी के आधार पर की जाने वाली इस प्रक्रिया से बीजीएच में कोरोनरी हृदय रोग के मरीजों को बड़ी मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें भिलाई न्यूज: सेक्टर 4 बोरिया सब्जी मार्केट का दायरा सड़क तक आया, हादसा लाया

The post Bokaro General Hospital में CT Coronary Angiogram की अब सेवा, ह्रदय के हर ब्लॉकेज की जांच appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button