BIG Breaking : मालवाहक में स्पेशल चैंबर बनवाकर हो रही थी गांजे की सप्लाई, 11 लाख का 113 KG गांजा पकड़ाया
दुर्ग पुलिस को मिली सफलता। लावारिश हालत में मिली थी गाड़ी। बारीकी से जांंच-पड़ताल करने पर भौचक रह गई पुलिस
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने आज गांजे के खिलाफ बड़ी सफलता पाई है। मंगलवार को पुलिस ने गांजे के बड़े खेप को पकड़ा। मालवाहक वाहन में बकायदा स्पेशल चैंबर बनाकर छुपाकर सप्लाई कर रहे गांजे को बरामद किया। जबिक गांजे की एक सौ चार (104) पैकेट को जब्त कर लिया गया। वजन करने पर 113 किलोग्राम (KG) गांजा जब्त किया गया। पुलिस द्वारा इसकी कीमत करीब 11 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई।
पुलिस द्वारा गांजे के खिलाफ कार्रवाई करने लगातार निगरानी रखी जा रही है। मुखबिरों से इनपुट लिया जा रहा है। संदेहियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस को जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भटगांव निवासी संतोष द्वारा ओडिशा राज्य से भारी मात्रा में गांजा लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई की जाने की सूचना के आधार पर जांच की जा रही थी। इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा भटगांव, करंजा भिलाई, रवेलीडीह, समोदा, अरसनारा में सघन जांच की गई, ताकि आरोपी निर्धारित गांवों से बाहर न भाग पाए।
मंगलवार को सूचना मिली कि कचांदूर गौठान खार के पास एक मालवाहक लावारिश हालत में मिली है। झाड़ियों में छुपाकर रखे गए इस सफेद वाहन की जांच-पड़ताल की गई तो पुलिस भी चौंक गई। पुलिस द्वारा उक्त वाहन क्रमांक CG 06 J 4787 को जब्त कर लिया गया है। वाहन के असल मालिक की तलाश की जा रही है। वाहन और 113 किलोग्राम गांजे को जब्त कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में शीर्ष अधिकारियों के अलावा ASI नरेन्द्र सिंह राजपूत, गुप्तेश्वर यादव, पूर्ण बहादुर, शशिकांता, प्रधान आरक्षक प्रदीप ठाकुर जितेन्द्र सिंह, रोशन भुवाल, पुनेश साहू, आरक्षक जुग्नू, पन्ने लाल, संतोष कुमार, हेमेन्द्र बंछोर, श्याम सिंह, चित्रसेन साहू आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।
The post BIG Breaking : मालवाहक में स्पेशल चैंबर बनवाकर हो रही थी गांजे की सप्लाई, 11 लाख का 113 KG गांजा पकड़ाया appeared first on Suchnaji.