R.O. No. : 13028/ 96
Business-व्यवसाय

Oppo Find X8 front design teased looks like iPhone 15 without Dynamic Island

Oppo Find X8 का डिजाइन आखिरकार सामने आ गया है। कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन बिल्कुल iPhone जैसा लुक दे रहा है। फर्क इतना है कि इसमें डाइनेमिक आईलैंड नहीं है। फोन में चारों तरफ एक जैसा स्क्वायर डिजाइन कंपनी ने दिया है जैसा कि आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में देखने को मिलने लगा है। आइए जानते हैं इसके डिजाइन के बारे में अन्य डिटेल्स। 

Oppo Find X8 का फ्रंट डिजाइन एपल के आइफोन से बहुत मेल खाता है। लेकिन इसमें सेंटर में पंच होल डिस्प्ले है जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है। रोचक बात यह भी है कि नए ColorOS 15 के साथ कंपनी फोन में ऑन-स्क्रीन फ्लैश लाइट भी देने जा रही है। साथ ही लॉक स्क्रीन पर बॉटम में कैमरा फंक्शन बटन भी अब देखने को मिलेंगे। iPhone 15 के बेस मॉडल से यह डिजाइन बहुत ज्यादा मेल खाता हुआ नजर आता है।  

Find X8 में कंपनी MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। कहा जा रहा है कि यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस के साथ-साथ पावर एफिशिएंसी के मामले में भी बेहतर है। फोन में हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले आने की उम्मीद है और बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन के बारे में बहुत अधिक जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। लेकिन कुछ संकेत कंपनी ने दिए हैं जिनके मुताबिक कहा जा सकता है कि फोन पुराने मॉडल से पतला और लम्बाई में भी कम होगा। लेकिन साथ ही इसमें ज्यादा बड़ी बैटरी और कैमरा बम्प का साइज कम होगा। ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि फोन का वजन 200 ग्राम से कम ही रहेगा।

हाल ही में चीन के जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर बड़ा दावा किया था जिसके मुताबिक 21 अक्टूबर को यह चीन में पेश किया जा सकता है। Oppo Find X8 सीरीज के साथ ही Oppo Pad 3 Pro, और Enco X3 भी लॉन्च होंगे। Oppo इस इवेंट में मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग पावरबैंक भी पेश कर सकती है। फोन का लॉन्च अब बहुत दूर नहीं है इसलिए कंपनी की ओर से इसके बारे में जल्द ही और भी खुलासे सामने आ सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button