R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Honor Magic V3, Magic Vs3, MagicPad 2 to Launch Next Week

चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Honor अगले सप्ताह कुछ फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। इनमें फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और एक टैबलेट शामिल होगा। इन प्रोडक्ट्स को चीन में लॉन्च किया जाएगा। Honor ने चीन में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स पेश किए थे। इन फीचर्स को आगामी प्रोडक्ट्स में दिया जा सकता है। 

Honor Magic V3, Magic Vs3, MagicPad 2 और MagicBook Art 14 Notebook को चीन के Shenzhen में 12 जुलाई को आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में फोल्डेबल स्मार्टफोन की एक इमेज भी दी है। एक अन्य प्रमोशनल पोस्ट में बताया गया है कि Honor MagicPad 2 में 12.3 इंच की स्क्रीन होगी। कंपनी का दावा है कि यह पहला विजन रिलीफ टैबलेट होगा। इस इमेज में MagicPad 2 का डिजाइन भी दिखाया गया है। इस टैबलेट में फ्लैट डिस्प्ले बहुत स्लिम बेजेल्स के साथ है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए MagicPad 13 की जगह ले सकता है। 

कंपनी के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Magic V3 और Magic Vs3 पिछले वर्ष पेश किए गए Magic V2 और Magic Vs2 की जगह लेंगे। Magic V2 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है। इसमें 6.43 इंच कवर डिस्प्ले और 7.92 इंच की इनर स्क्रीन है। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई  है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। 

पिछले महीने Honor की 200 5G सीरीज को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज को जल्द भारत में भी पेश किया जाएगा। इसमें Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल हैं। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इन स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग हुई है। Honor 200 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 3 और 200 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स में OLED फुल HD+ स्क्रीन है। इनकी 5,200 mAh की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एमेजॉन पर Honor 200 और 200 Pro के लिए लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च की तिथि का खुलासा नहीं किया गया है। इस लिस्टिंग में इनका रियर डिजाइन दिखाया गया है। 

Related Articles

Back to top button