छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
श्री बजरंग कुमार दुबे ने जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया
दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे (राप्रसे) आज पदभार ग्रहण किया। पूर्व में वे अपर कलेक्टर दुर्ग रह चुके हैं। आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई रह चुके है। वे 2014 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। आम जनता से जुड़ कर उनके हित में काम करने की चाह लेकर प्रशासनिक अधिकारी बने। उनका मानना है कि जरुरतमंद आम जनता के हित में कार्य करने से उन्हें सुकून मिलता है। जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे का कहना है कि ग्रामीण विकास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का समूह बनाकर आजीविका संवर्धन सुपोषण, आवास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा। समस्याओं का गांव में ही हो निदान, इसके लिए मॉनिटरिंग पर जोर दिया जाएगा। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत को सशक्त कर इसे ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका में वृद्धि करने का प्रयास करेंगे। कुछ ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाएंगे, जहां हर योजना का क्रियान्वयन अच्छे से हो सकें।
दर निर्धारण एवं निविदा सूचना प्रकाशन हेतु समिति गठित
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर पालिका/पंचायत) द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु मत पत्र मुद्रण कराने के लिए दर निर्धारण एवं निविदा सूचना प्रकाशन हेतु समिति गठित की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार अपर कलेक्टर दुर्ग समिति के अध्यक्ष होंगे तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दुर्ग, डिप्टी कलेक्टर (प्रभारी अधिकारी), वित्त/स्था., कार्यपालन अभियंता सड़क एवं भवन लो.नि.वि. दुर्ग और कार्यपालन अभियंता इलेक्ट्रिक एवं मशीनरी लो.नि.वि. दुर्ग सदस्य बनाये गये हैं।