Redmi tp Launch K80 Series Next Week, Triple Camera System, 2K Resolution
Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर K80 सीरीज को 27 नवंबर को चीन में पेश करने की जानकारी दी है। कंपनी की चीन में वेबसाइट पर इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन को दिखाया गया है। K80 Pro के डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है। इस स्मार्टफोन की कैमरा यूनिट में तीन कैमरा और कैमरा आइलैंड के बाहर LED फ्लैश स्ट्रिप दी गई है। ये स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलेंगे। इनका डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन वाला होगा। Redmi K80 Pro की बैटरी 120 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि Redmi K80 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। K80 के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6,500 mAh की बैटरी दी जा सकती है। K80 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite हो सकता है। इस स्मार्टफोन के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। K80 Pro के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी हो सकती है।
पिछले महीने Xiaomi ने नए Android ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS 2.0 को पेश किया था। Xiaomi 15 सीरीज के साथ HyperOS 2.0 को लाया गया था। भारत में इस ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला स्मार्टफोन Poco X7 Pro हो सकता है। इस स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। चीन में HyperOS 2.0 वाला Xiaomi 15 पहला स्मार्टफोन था। देश में Poco X7 Pro को Redmi Note 14 Pro+ के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Design, Resolution, Battery, Market, Sensor, Processor, Launch, Specifications, Demand, Xiaomi, Display, Poco, Variants, Prices