Gemini 2.0 Launched Google AI becomes more advanced may take decisions on its own
Google के ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि Gemini 2.0 Flash इस मॉडल का एक एक्सपेरिमेंटल वर्जन (experimental version) है। इसकी परफॉर्मेंस से फास्ट है ही, लेटेंसी भी कम है। डेवलपर्स Gemini API के जरिए इस मॉडल के साथ काम शुरू कर सकते हैं। जेमिनी और जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स अपने डेस्कटॉप पर मॉडल ड्रॉपडाउन मेनू में Gemini 2.0 Flash को आजमा पाएंगे। एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने कहा कि वह अपने रिसर्च प्रोटोटाइप्स जैसे- प्रोजेक्ट एस्ट्रा (Project Astra) में जेमिनी 2.0 का यूज कर रही है।
तो क्या एआई खुइ से लेगा फैसले?
गूगल ने नए जेमिनी को ‘एजेंटिक युग’ कहकर पेश किया है। यह शब्द ऐसे वक्त के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें एआई अपना काम खुद से पूरा करता है, वह फैसले भी लेता है और बिजनेसेज और लोगों की तरफ से उनके कस्टमर्स से बात करता है।
डीप रिसर्च फीचर भी लाई कंपनी
गूगल ने डीप रिसर्च फीचर को भी पेश किया है। यह रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा। इससे सर्च को बेहतर करने में मदद मिलेगी। दावा है कि मुश्किल से मुश्किल टॉपिक्स पर डीप रिसर्च की मदद से आसान जानकारी मिल पाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।