R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

BSP Badminton Tournament: सीएंडआईटी से जीतने में राजहरा माइंस के खिलाड़ियों का छूटा पसीना

  • सीएंडआईटी से सलीम कुरैशी और टी. बुरिल की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
  • राजहरा माइंस के एस. के व्यास ने सलीम कुरैशी को हारा कर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के इंटर डिपार्टमेंट बैडमिंटन प्रतियोगिता (Inter Department Badminton Competition) का फाइनल काफी रोमांचक रहा। राजहरा ने बीएसपी सीएंडआइटी की टीम को हरा दिया है। 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बीएसपी इंडोर स्टेडियम (BSP Indoor Stadium) में मैच खेले गए। पुरुष वर्ग में कुल 32 टीमों ने भाग लिया तथा महिला वर्ग में 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग का फाइनल सीएसआईटी विभाग (Final CSIT Department) और राजहरा माइंस के बीच खेला गया।

ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *

बीएसपी के क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (Sports Cultural and Civic Amenities Department of BSP) की ओर से टूर्नामेंट हुआ। राजहरा माइंस ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में सीएंडआईटी विभाग को हराकार किताब पर कब्जा कर लिया। पहले खेले गये सिंगल्स में राजहरा माइंस के कपिल नायडू ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में टी. बुरिल को तीन सेट के मुकाबले में 23-21, 21-12 और 21-11 से हारा कर पहला सिंगल मैच राजहरा के नाम किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन

दूसरे मैच में सीएंडआईटी से सलीम कुरैशी और टी. बुरिल की जोड़ी ने शानदार खेलते हुए राजहरा माइंस के कपिल नायडू और एस के व्यास को 18-21, 21-17, 22-20 से हाराया। और आखिरी खेले गए सिंगल मुकाबले में राजहरा माइंस के एस. के व्यास ने सलीम कुरैशी को हारा कर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल

फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि कार्यपालक निर्देशक (एच आर) पवन कुमार थे। इस अवसर पर खेल विभाग के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक सहीराम जाखड़, डेनिस क्रिस्टी, अभिजीत भौमिक बीएसपी बैडमिंटन क्लब भवन के अध्यक्ष व जीएम जेएन. ठाकुर, खेल विभाग के प्रभंजय चतुर्वेदी, बी. डी. कुरिपत, कृष्णा साहू, राजेश पाटिल, ख्वाजा अहमद, बीएसपी बैडमिंटन क्लब के सचिव प्रवीण उपाध्याय उपस्थित थे। इस मैच के मुख्य रेफरी महबूब जॉन, रेफ्रारी उजमा खान, मयंक और शफीक खान थे।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी

The post BSP Badminton Tournament: सीएंडआईटी से जीतने में राजहरा माइंस के खिलाड़ियों का छूटा पसीना appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button