R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

रेलवे बिग न्यूज: शालीमार, दुर्ग अजमेर, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी कोटा स्टेशन के बजाय अब ठहरेगी सोगरिया स्टेशन पर

  • कोटा रेल मण्डल के अंतर्गत कोटा स्टेशन में गाड़ियो का भारी दबाव को कम करने के लिए मार्ग परिवर्तित कर गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलिंग के रास्ते से रवाना की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। पश्चिम मध्य रेलवे (West Center Railway) के कोटा रेल मण्डल के अंतर्गत कोटा स्टेशन में गाड़ियो का भारी दबाव को कम करने के लिए अब कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलिंग के रास्ते से रवाना की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 2014 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों का उच्च पेंशन का खेल लगभग खत्म

कोटा रेलवे स्टेशन (Kota Railway Station) के स्थान पर अब सोगरिया में ठहराव उपलब्ध रहेगा अर्थात कटनी से जाने पर कोटा से तीन किलोमीटर पहले सोगरिया स्टेशन पड़ता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कटनी, गुना होकर पहुंचने वाली सभी गाड़ियों को सोगरिया-गुड़ला जंक्शन होकर रवाना की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: आवागमन की सुविधा हेतु संयंत्र द्वारा मरोदा गेट पर किया जा रहा पार्किंग स्थल का निर्माण

2 जनवरी 2025 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली चार जोड़ी गाड़ियो को कोटा के स्थान पर यह गाड़ियो सोगरिया रेलवे स्टेशन होकर चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Hospital: आर्थो, मेडिसिन, आंख, ENT, पीडियाट्रिक, चेस्ट, मनोविज्ञान के डॉक्टर बैठेंगे सेक्टर 1 अस्पताल के OPD में

(1) 7 जनवरी 2025 से 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
(2) 6 जनवरी 2025 से 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
(3) 4 जनवरी 2025 से 18574 भगत की कोठी–विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस
(4) 4 जनवरी 2025 से 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
(5) 2 जनवरी 2025 से 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस
(6) 6 जनवरी 2025 से 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
(7) 5 जनवरी 2025 से 18213 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस
(8) 5 जनवरी 2025 से 20972 शालीमर-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारम्भ, सभी को मकान, 80 हजार तक सब्सिडी

The post रेलवे बिग न्यूज: शालीमार, दुर्ग अजमेर, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी कोटा स्टेशन के बजाय अब ठहरेगी सोगरिया स्टेशन पर appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button