R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Google Pixel 9 Series could Get Ultrasonic In-Display Fingerprint Sensor

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google की Pixel 9 सीरीज अगले महीने लॉन्च की जाएगी। यह Pixel 8 सीरीज की जगह ले सकती है। कंपनी की Pixel 9 सीरीज में बेस और Pro मॉडल्स के अलावा Pro XL भी शामिल हो सकता है। इन स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। 

Android Authority की रिपोर्ट में बताया गया है कि Pixel 9 सीरीज में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह Qualcomm का 3D Sonic Gen 2 सेंसर हो सकता है। इस सेंसर का इस्तेमाल Samsung के Galaxy S24 Ultra में भी किया गया है। अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के ऑप्टिकल सेंसर से तेज और अधिक सटीक होने का दावा किया जाता है। हालांकि, इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि गूगल की नई स्मार्टफोन सीरीज के किन मॉडल्स में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले दिया जाएगा। 

Pixel 9 सीरीज में प्रोसेसर के तौर पर Tensor G4 हो सकता है। इस सीरीज के बेस मॉडल में 6.24 इंच AMOLED स्क्रीन हो सकती है। Pixel 8 Pro में 6.34 इंच और Pro XL वेरिएंट में 6.73 इंच AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। हाल ही में इस सीरीज के बेस मॉडल Pixel 9 की एक इमेज लीक हुई है। इसमें यह स्मार्टफोन पिंक कलर में पिल शेप वाले रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ था। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि Google के Pixel 8 की जल्द देश में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी। पिछले वर्ष अक्टूबर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। आमतौर पर, कंपनी के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन और वियतनाम में की जाती है। देश में बने इस स्मार्टफोन का पहला बैच सितंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। 

इस रिपोर्ट में कंपनी की योजना की योजना के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग Dixon Technologies करेगी। इसके लिए ट्रायल शुरू किया गया है। पिछले वर्ष गूगल ने कहा था कि उसकी योजना देश में Pixel 8 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग करने की है। देश में प्रति माह इन स्मार्टफोन्स की एक लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना है। Pixel 8 में 6.2 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz का है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Processor, Sensor, Google, Market, Specifications, Manufacturing, Tensor, Demand, Technology, Pixel 9, Storage, Design, America, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button