चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों का आवागमन रहेगा प्रभावित
![चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों का आवागमन रहेगा प्रभावित चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों का आवागमन रहेगा प्रभावित](https://i1.wp.com/pramodannews.com/wp-content/uploads/2024/12/1001394411.jpg?w=368&resize=368,213&ssl=1)
रायपुर – दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक लिया जायेगा । जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा |
रद्द होने वाली गाड़ी :-
दिनांक 29 दिसम्बर 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एवं टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ –
दिनाँक 28 दिसम्बर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनाँक 28 दिसम्बर 2024 को सिकंदराबाद जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनाँक 29 दिसम्बर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से रवाना होगी ।
The post चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों का आवागमन रहेगा प्रभावित appeared first on Pramodan News.